फतेहपुर: बाइक से जा रहा था ग्राम प्रधान का बेटा, पड़ोसी ने पीछे से सिर में मार दी गोली, मौके पर मौत

फतेहपुर जिले में ग्राम प्रधान के बेटे की गोली मारकर हत्या कर दी गई. दिनदहाड़े हुई इस वारदात से इलाके में सनसनी फैल गई. घटना के बाद ग्रामीणों ने कस्बे के मुख्य मार्ग पर शव रखकर जाम लगा दिया.

Advertisement
फतेहपुर में हत्या के बाद ग्रामीणों ने किया रोड जाम फतेहपुर में हत्या के बाद ग्रामीणों ने किया रोड जाम

नीतेश श्रीवास्तव

  • फतेहपुर ,
  • 18 फरवरी 2025,
  • अपडेटेड 2:55 PM IST

उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले में ग्राम प्रधान के बेटे की गोली मारकर हत्या कर दी गई. दिनदहाड़े हुई इस वारदात से इलाके में सनसनी फैल गई. घटना के बाद ग्रामीणों ने कस्बे के मुख्य मार्ग पर शव रखकर जाम लगा दिया और फरार कातिल को तत्काल गिरफ्तार करने की मांग करने लगे. हालात देख पुलिसवालों के हाथ-पांव फूल गए. 

मामला बढ़ता देख मौके पर जिले की तीन थानों की फोर्स बुलाई गई और हत्यारे के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने का आश्वासन देते हुए किसी तरह जाम को खुलवाया गया. पुलिस ने शव का पंचनामा भरते हुए उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. साथ ही आरोपी के तलाश में जुट गई. 

Advertisement

बता दें कि जिले के खखरेरू थाना क्षेत्र के भीमपुर गांव में सोमवार की देर शाम प्रधान पुत्र मिथुन उर्फ़ मतेश सोनकर की गोली मार हत्या कर दी गई थी. प्रधान पुत्र की हत्या के बाद इलाके में हड़कंप मच गया. जानकारी के मुताबिक, मतेश सोनकर अपनी बाइक से घर वापस लौट रहा था, इसी दौरान पहले से घात लगाए बैठे आरोपी ने उसे पीछे से गोली मार दी. गोली सीधे मतेश के सिर में लगी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई.  

परिजनों ने जिसपर हत्या का आरोप लगाया है वह मृतक का पड़ोसी है, उसका नाम रामू पासवान है. फिलहाल, वह फरार है. उसकी तलाश में टीमें लगी हैं. गांव में पुलिस बल की तैनाती की गई है. प्रेम प्रसंग में हत्याकांड को अंजाम दिए जाने की चर्चा है. हालांकि, पुलिस जांच-पड़ताल कर रही है. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement