उत्तर प्रदेश के मथुरा में थाना गोविंद नगर इलाके की राधा ऑर्चिड कॉलोनी में फर्जी ईडी अधिकारी बनकर डकैती की कोशिश करने वाले गैंग के दो बदमाशों को पुलिस मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया है. बदमाश सागर वर्मा उर्फ हनी, जो फरीदाबाद का निवासी है और उसका साथी तरुण पाल उर्फ चिंटू, मेरठ का रहने वाला है. दोनों मुठभेड़ में घायल हो गए और उनके पैरों में गोली लगी. जिसके बाद उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
यह घटना 30 अगस्त की है, जब बदमाशों ने राधा ऑर्चिड कॉलोनी में एक सर्राफा व्यापारी के घर में फर्जी ईडी अधिकारी बनकर डकैती करने की कोशिश की थी. इस गैंग के सरगना सागर वर्मा की काफी समय से पुलिस तलाश कर रही थी. मथुरा-वृंदावन मार्ग पर राधापुरम के पास हुई मुठभेड़ के दौरान पुलिस ने दोनों बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया.
एनकाउंटर के बाद दो बदमाश गिरफ्तार
गिरफ्तार हुए बदमाशों के पास से दो तमंचे और कारतूस भी बरामद हुए हैं. इस गिरोह से जुड़े अन्य सदस्यों की भी पुलिस पहले ही गिरफ्तारी कर चुकी है, जिसमें दिल्ली की एक महिला प्रोफेसर शामिल है. यह महिला बीटेक, एमटेक और पीएचडी की डिग्री लेकर दिल्ली की जीमस यूनिवर्सिटी में प्रोफेसर के रूप में कार्यरत थी और इस गैंग की सदस्य थी.
फर्डी ED अधिकारी बनकर कर रहे थे डकैती
इस मामले पर सीओ सिटी प्रवीण मलिक ने बताया कि फर्जी ईडी अधिकारी बनकर डकैती करने की कोशिश करने वाले इन दोनों बदमाशों को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया गया है और उनसे पूछताछ की जा रही है. पुलिस इस गिरोह के अन्य सदस्यों की भी तलाश कर रही है. यह घटना मथुरा में चर्चा का विषय बनी हुई है और पुलिस ने इसे बड़ी कामयाबी बताया है.
मदन गोपाल शर्मा