इटावा सफारी पार्क खुला, पर्यटकों की हुई वापसी… कोरोना प्रोटोकॉल के तहत एंट्री, बच्चों से लेकर बुजुर्ग तक दिखे उत्साहित

कोविड-19 के कारण लगभग दो सप्ताह तक बंद रहने के बाद इटावा सफारी पार्क पर्यटकों के लिए फिर खोल दिया गया है. सुरक्षा और स्वास्थ्य के लिहाज से कड़े कोविड नियमों का पालन करते हुए पर्यटकों की एंट्री की जा रही है. थर्मल स्कैनिंग, सैनिटाइजेशन जैसे जरूरी उपायों के साथ ही पर्यटक पार्क में जा सकेंगे.

Advertisement
इटावा का सफारी पार्क. इटावा का सफारी पार्क.

अमित तिवारी

  • इटावा,
  • 29 मई 2025,
  • अपडेटेड 1:10 PM IST

गर्मियों की छुट्टियों में अब वन्य जीव प्रेमियों के लिए अच्छी खबर है. इटावा का मशहूर लायन सफारी पार्क पर्यटकों के लिए दोबारा खोल दिया गया है. पार्क खुलते ही गेट पर सैलानियों की हलचल देखने को मिली. करीब 15 दिन तक बंद रहने के बाद पार्क खुलते ही पहले ही दिन अच्छी संख्या में लोग पहुंचे. कोविड प्रोटोकॉल का पूरी तरह से पालन करते हुए पार्क में प्रवेश की अनुमति दी जा रही है.

Advertisement

इटावा में सफारी पार्क के गेट पर सबसे पहले वाहनों को टायर बाथ से होकर गुजरना पड़ता है, ताकि संक्रमण को रोका जा सके. टिकट खिड़की पर थर्मल स्कैनिंग, हाथों का सैनिटाइजेशन और मास्क चेकिंग जैसी प्रक्रियाएं अनिवार्य रूप से की जा रही हैं. पार्क में काम कर रहे सभी कर्मचारियों को मास्क में देखा गया और सोशल डिस्टेंसिंग के भी उचित इंतजाम नजर आए.

यहां देखें Video

मध्य प्रदेश से आए दंपति अमित कुमार और उनकी पत्नी ने बताया कि वे इटावा घूमने आए थे और उन्हें यह नहीं पता था कि आज ही सफारी पार्क खुला है। लेकिन यहां की व्यवस्था और सुरक्षा को देखकर वे बेहद संतुष्ट हैं। उन्होंने कहा, *“थर्मल स्कैनिंग और सैनिटाइजेशन जैसी सावधानियां जरूरी हैं और इसका पालन करना सभी के लिए अच्छा है.

यह भी पढ़ें: UP: इटावा सफारी पार्क में शेरों को भीषण गर्मी से राहत देने के लिए मिस्ट तकनीक का इस्तेमाल, अन्य वन्यजीवों को भी मिल रही है राहत

Advertisement

सफारी पार्क के उप निदेशक विनय सिंह ने बताया कि पार्क को पूरी तरह से कोविड गाइडलाइन्स के तहत खोला गया है. पर्यटकों का आना शुरू हो गया है और किसी भी नियम की अनदेखी नहीं की जाएगी.

गर्मी के मौसम में जंगल और वन्यजीव देखने का अपना अलग ही रोमांच होता है. शेर, तेंदुए, भालू और हिरण जैसे जानवरों को उनके प्राकृतिक वातावरण में देखने के लिए पर्यटक पार्क की ओर आकर्षित हो रहे हैं. बच्चों और बुजुर्गों में भी सफारी के प्रति खास उत्साह देखने को मिला. फिलहाल पार्क में आने वालों की संख्या सीमित रखी जा रही है, ताकि भीड़-भाड़ न हो और लोग सुरक्षित तरीके से प्रकृति और वन्यजीवों का आनंद ले सकें. ऐसे में इटावा सफारी एक बार फिर से टूरिज्म मैप पर वापसी करता नजर आ रहा है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement