यूपी के हापुड़ में एनकाउंटर... पुलिस के साथ हुई मुठभेड़ में 20 हजार का इनामी पकड़ा गया

यूपी के हापुड़ में चेकिंग के दौरान एक शातिर इनामी बदमाश से पुलिस की मुठभेड़ हो गई. पुलिस को देखते ही बदमाश ने फायरिंग शुरू कर दी. इस दौरान पुलिस ने भी अपने बचाव में जवाबी फायरिंग की और गोली लगने से बदमाश घायल हो गया. इसके बाद पुलिस ने उसे पकड़ लिया और अस्पताल में भर्ती कराया है.

Advertisement
मुठभेड़ के दौरान बदमाश को किया अरेस्ट. (Photo: ITG) मुठभेड़ के दौरान बदमाश को किया अरेस्ट. (Photo: ITG)

देवेंद्र कुमार शर्मा

  • हापुड़,
  • 02 जनवरी 2026,
  • अपडेटेड 9:09 AM IST

यूपी के हापुड़ में एक इनामी और शातिर लुटेरे को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया गया. यह कार्रवाई उस वक्त हुई, जब हाफिजपुर थाना प्रभारी प्रवीण कुमार अपनी टीम के साथ नियमित चेकिंग अभियान चला रहे थे. इस दौरान पुलिस को एक संदिग्ध व्यक्ति आता दिखाई दिया, जिसे रुकने का इशारा किया गया. पुलिस को देखते ही बदमाश ने फायरिंग शुरू कर दी और मौके से भागने की कोशिश की, जिसके बाद पुलिस और बदमाश के बीच मुठभेड़ हो गई.

Advertisement

क्रॉस फायरिंग के दौरान पुलिस की जवाबी कार्रवाई में बदमाश गोली लगने से घायल हो गया. पुलिस टीम ने तत्परता दिखाते हुए घायल बदमाश को दबोच लिया. गिरफ्तार आरोपी 20 हजार का इनामी है और थाना बहादुरगढ़ हापुड़ से फरार चल रहा था. पुलिस के मुताबिक, आरोपी के खिलाफ हापुड़ और अमरोहा में लूट, चोरी और आर्म्स एक्ट समेत करीब आधा दर्जन मामले दर्ज हैं.

उसके कब्जे से एक तमंचा, तीन जिंदा कारतूस, एक खोखा और एक बाइक बरामद की है. घायल बदमाश को तत्काल नजदीकी अस्पताल भेजा गया, जहां उसका इलाज चल रहा है. 

यह भी पढ़ें: औरैया: टीचर के घर डकैती का सनसनीखेज खुलासा, बहन का ड्राइवर निकला मास्टरमाइंड; एनकाउंटर में दो बदमाशों को लगी गोली

इस पूरे मामले को लेकर डीएसपी पिलखुवा अनीता चौहान ने बताया कि जनपद में अपराधियों के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है. चेकिंग के दौरान बदमाश द्वारा पुलिस पर फायरिंग की गई, जिसके जवाब में आत्मरक्षा में पुलिस को गोली चलानी पड़ी. इस दौरान इनामी को पकड़ लिया गया. 

Advertisement

पुलिस अधिकारियों का कहना है कि गिरफ्तार बदमाश लंबे समय से इलाके में सक्रिय था और वारदातों को अंजाम देकर फरार हो जाता था. पुलिस का कहना है कि जिले में कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए ऐसे अभियान लगातार जारी रहेंगे और अपराधियों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement