उत्तर प्रदेश के वाराणसी में दफी टोल प्लाजा के पास रविवार सुबह पुलिस और गौ-तस्करों के बीच मुठभेड़ हो गई. मुठभेड़ के दौरान पुलिस की जवाबी फायरिंग में दो तस्कर घायल हो गए, जिन्हें गिरफ्तार कर इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस का कहना है कि मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है.
काशी जोन के अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त टी. सर्वनन ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि गौ-तस्करी की एक बड़ी खेप जिले में लाई जा रही है. इस पर सभी थाना क्षेत्रों को अलर्ट करते हुए सघन वाहन चेकिंग के आदेश दिए गए. लंका थाना पुलिस जब दफी टोल प्लाजा के पास वाहनों की जांच कर रही थी, तभी एक पिकअप वाहन तेजी से आगे बढ़ता दिखा.
यह भी पढ़ें: वाराणसी में तीसरी पत्नी की हत्या, शादी के 7 दिन बाद पीट-पीटकर उतारा मौत के घाट, पति गिरफ्तार
शक होने पर पुलिस ने उसे रोकने की कोशिश की, लेकिन वाहन सवार रुकने की बजाय भागने लगे. पुलिस ने पिकअप का पीछा किया. इसी दौरान उसमें सवार दो आरोपियों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी. जवाबी कार्रवाई में दोनों तस्करों को गोली लग गई और वे घायल हो गए. पुलिस ने दोनों को मौके पर ही काबू में लेकर अस्पताल भेजा.
पुलिस ने 24 गौवंश किए बरामद
अधिकारी ने बताया कि पिकअप वाहन से कुल 24 गौवंश बरामद किए गए हैं, जिन्हें कथित रूप से अवैध तरीके से तस्करी के लिए ले जाया जा रहा था. आरोपियों पर गंभीर धाराओं में केस दर्ज किया गया है और पूरे घटनाक्रम की जांच की जा रही है. गौ-तस्करी से जुड़े नेटवर्क का खुलासा करने के लिए पुलिस अन्य संदिग्धों की तलाश भी कर रही है.
aajtak.in