कानपुर में जिस महिला एकता गुप्ता की हत्या जिम ट्रेनर विमल सोनी ने की थी, उसके पति राहुल गुप्ता लगातार मांग कर रहे हैं कि डीएम आवास के सीसीटीवी फुटेज सार्वजनिक किए जाएं, लेकिन पुलिस की ओर से अभी डीएम आवास के सीसीटीवी कैमरों की जांच अभी नहीं की गई है. इस बीच पुलिस ने माना है कि जहां एकता की हत्या की गई और जहां उसे दफनाया गया, उन दोनों ही जगहों के सीसीटीवी कैमरे काम नहीं कर रहे थे.
एकता के पति राहुल गुप्ता का कहना है कि डीएम आवास के स्टाफ के किसी व्यक्ति की मिलीभगत के बिना लाश वहां दफनाना मुमकिन ही नहीं है. ऐसे में परिवार का कहना है कि वह जानना चाहते हैं कि कातिल विमल सोनी कैसे डीएम कंपाउंड के भीतर दाखिल हुआ और कैसे लाश को दफनाया. परिवार की इस मांग के बीच में पुलिस ने माना कि जिस दिन हत्या हुई उस दिन डीएम कंपाउंड और ऑफीसर्स क्लब के कैमरा नहीं चल रहे थे, सीसीटीवी खराब थे.
20 मिनट के लिए बंद हो गए थे ग्रीन पार्क के कैमरे
ये भी सामने आया है कि विमल सोनी ने जहां एकता की हत्या की, उस जगह के सीसीटीवी कैमरे भी 20 मिनट के लिए बंद हो गए थे. जानकारी के मुताबिक, जैसे ही विमल और एकता ग्रीन पार्क जिम से बाहर निकले 20 मिनट के लिए सीसीटीवी कैमरे बंद हो गए. इसी दौरान एकता की हत्या हुई. पुलिस का कहना है कि इन 15 मिनट के लिए लाइट जाने के कारण सीसीटीवी बंद हो गया.
Kanpur: एकता के 'कातिल' जिम ट्रेनर के कई महिलाओं से थे संबंध, WhatsApp पर करता था अश्लील चैट
सुबह 7 बजे एकता और विमल सोनी निकले थे जिम से
सुबह करीब 7 बजे पहले एकता और बाद में पीछे के रास्ते से विमल सोनी जिम से बाहर निकला. पुलिस ने ग्रीन पार्क के कैमरे चेक किए तो पता चला कि उस दिन सुबह 7.02 बजे से 7.22 तक सभी सीसीटीवी कैमरे बंद थे. कैमरे बंद क्यों हुए, जब इसकी पड़ताल हुई तो सामने आया कि बिजली के फाल्ट की वजह से कैमरों की रिकार्डिंग बंद हो गई थी.
हत्या का साहस और फिर DM आवास के पास लाश दफनाना... कानपुर के एकता मर्डर पर बोले अखिलेश
एकता को खोजते हुए डीएम आवास पहुंचा था परिवार
एकता का परिवार लगातार लगातार शव को दफनाने में डीएम आवास के कर्मचारियों की मिलीभगत के आरोप लगा रहा है, लेकिन पुलिस ने अब तक किसी कर्मचारी से पूछताछ नहीं की की. ये भी सामने आया है कि हत्या के दिन परिवार एकता को खोजते हुए डीएम आवास पहुंचा था, लेकिन कर्मचारियों ने लौटा दिया. कहा गया कि विमल सोनी तो छुट्टी पर है.
राहुल गुप्ता ने ये भी कहा कि जब आरोपी विमल सोनी की बहन को पुलिस थाने लाया गया तो उसने डीएम आवास के नंबर पर फोन लगाया था. जब फोन छीना तो काट दिया गया. जिस नंबर को उसने डायल किया था वो डीएम का आधिकारिक नंबर था.
डीसीपी ने क्या बताया?
आजतक पर फोन पर बात करते हुए डीसीपी श्रवण कुमार का कहना है कि डीएम कंपाउंड और ऑफिसर क्लब के कैमरे खराब थे. फिलहाल डीएम आवास के कैमरे चेक नहीं कराए गए हैं और ना ही किसी कर्मचारी से पूछताछ की गई है. जल्द ही आरोपी को रिमांड में लेकर पूछताछ की जाएगी और आगे के तथ्य सामने रखे जाएंगे.
सिमर चावला