महाकुंभ के चलते देश का सबसे बिजी एयरपोर्ट बना प्रयागराज! रेगुलर फ्लाइट्स के साथ चार्टर्ड प्लेन और निजी छोटे विमानों का तांता

महाकुंभ में शामिल होने के लिए हवाई मार्ग से भी श्रद्धालुओं का तांता लगा है. प्रयागराज एयरपोर्ट हर दिन नए रिकॉर्ड बना रहा है. 16 फरवरी को सबसे ज्यादा 20 हजार लोग प्रयागराज एयरपोर्ट पर उतरे.

Advertisement
सांकेतिक फोटो सांकेतिक फोटो

कुमार अभिषेक

  • प्रयागराज ,
  • 18 फरवरी 2025,
  • अपडेटेड 12:36 PM IST

महाकुंभ में शामिल होने के लिए हवाई मार्ग से भी श्रद्धालुओं का तांता लगा है. प्रयागराज एयरपोर्ट हर दिन नए रिकॉर्ड बना रहा है. 16 फरवरी को सबसे ज्यादा 20 हजार लोग प्रयागराज एयरपोर्ट पर उतरे. इस दौरान 120 से ज्यादा फ्लाइट्स और लगभग 60 अनशेड्यूल्ड फ्लाइट्स जिसमें ज्यादातर चार्टर्ड प्लेन और निजी छोटे विमान शामिल थे, प्रयागराज एयरपोर्ट पर लैंड हुए.  

Advertisement

बता दें कि प्रयागराज एयरपोर्ट की क्षमता 4000 लोगों की है जिसमें प्रतिदिन 20 नियमित उड़ने ऑपरेट होती हैं, लेकिन अकेले रविवार को 178 फ्लाइट्स ऑपरेट हुई. सबसे ज्यादा 11 फरवरी को चार्टर्ड और निजी प्लान उतरे थे. 1 दिन में 71 चार्टर्ड और निजी प्लेन उतारने के बाद यह अलग रिकॉर्ड बना. 

इस वक्त प्रयागराज देश का सबसे व्यस्ततम एयरपोर्ट बना हुआ है, खासकर चार्टर्ड फ्लाइट्स के लिहाज से. 20 रेगुलर फ्लाइट प्रतिदिन ऑपरेट करने वाला एयरपोर्ट इन दोनों 100 से ज्यादा फ्लाइट्स ऑपरेट कर रहा है. यहां 8 फरवरी के बाद प्रतिदिन 60 से ज्यादा चार्टर्ड और निजी प्लेन उतर रहे हैं. अब तक 650 चार्टर्ड फ्लाइट से ज्यादा यहां उतर चुके हैं.

ये भी पढ़ें- प्रयागराज एयरपोर्ट से सीधे त्रिवेणी संगम... महाकुंभ में श्रद्धालुओं के लिए हेलीकॉप्टर सर्विस, जानिए किराया समेत पूरी डिटेल

Advertisement

उधर, 14 फरवरी को महाकुंभ आने वाले श्रद्धालुओं की तादाद 50 करोड़ को पार कर चुकी है. ऐसे में चाहे अपनी गाड़ियों से आने वालों की भीड़ हो, ट्रेनों से आने वालों की भीड़ हो या फिर फ्लाइट से आने वालों की भीड हो सबने एक रिकॉर्ड बना दिया है. एयरपोर्ट के अधिकारियों के मुताबिक एक दिन में जितने लोग प्रयागराज एयरपोर्ट पर उतर रहे हैं, उतने प्रयागराज में आम दिनों में एक महीने में इतने लोग नहीं उतरते.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement