बाराबंकी में भारी बारिश के बीच हाइवे पर पलट गई डबल डेकर बस, 30 यात्री घायल, दो की हालत गंभीर

बाराबंकी पुलिस के अनुसार, स्लीपर बस के चालक ने वाहन पर से नियंत्रण खो दिया, जिससे बस हाईवे पर पलट गई. इससे धरौली गांव  के पास घटनास्थल पर अफरा-तफरी मच गई. यात्रियों की मदद के लिए चीख-पुकार सुनकर ग्रामीण मौके पर पहुंचे और बस में फंसे लोगों को निकालना शुरू किया. 

Advertisement
बाराबंकी बस हादसा (Photo- Screengrab) बाराबंकी बस हादसा (Photo- Screengrab)

aajtak.in

  • बाराबंकी ,
  • 14 अगस्त 2025,
  • अपडेटेड 3:19 PM IST

उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में एक निजी डबल डेकर बस पलट गई. इस हादसे में 30 यात्री घायल हो गए. यह घटना लखनऊ-अयोध्या राजमार्ग पर देर रात को हुई, जब बस गोरखपुर से दिल्ली जा रही थी. 

बाराबंकी पुलिस के अनुसार, स्लीपर बस के चालक ने वाहन पर से नियंत्रण खो दिया, जिससे बस हाईवे पर पलट गई. इससे धरौली गांव  के पास घटनास्थल पर अफरा-तफरी मच गई. यात्रियों की मदद के लिए चीख-पुकार सुनकर ग्रामीण मौके पर पहुंचे और बस में फंसे लोगों को निकालना शुरू कर दिया. 

Advertisement

दुर्घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी भी घटनास्थल पर पहुंच गए. लगभग एक घंटे की मशक्कत के बाद, सभी घायल यात्रियों को बाहर निकाला गया और राम सनेही घाट सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) भेजा गया. 

सीएचसी अधीक्षक डॉ. अमरेश वर्मा ने बताया कि 30 घायल यात्रियों का इलाज किया गया, जिनमें से दो की हालत गंभीर होने पर उन्हें जिला अस्पताल भेज दिया गया. 

उप-विभागीय मजिस्ट्रेट अनुराग सिंह और क्षेत्राधिकारी जटाशंकर मिश्रा ने बताया कि बस को किनारे करने और राजमार्ग पर यातायात बहाल करने के लिए जेसीबी मशीन का इस्तेमाल किया गया. 

वहीं, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विकास चंद्र त्रिपाठी ने बताया कि इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. प्रशासन ने घायलों को तुरंत चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने और राजमार्ग पर यातायात सुचारू रूप से चलाने के लिए कदम उठाए. अधिकारियों ने दुर्घटना का कारण भारी बारिश और सड़क पर फिसलन बताया. उन्होंने यात्रियों और स्थानीय लोगों से सावधानी बरतने का आग्रह किया. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement