UP: लोगों ने बैंड-बाजे के साथ निकाली कुत्ते की शव यात्रा, बिजनेसमैन ने मारी थी गोली

कानपुर में बैंड-बाजे के साथ एक कुत्ते की शव यात्रा निकाली गई. आरोप है कि उसे गुरुवार रात बिजनेसमैन ज्ञानू शर्मा ने गोली मार दी थी. इस संबंध में पर्वतारोही गुड़िया ठाकुर की तहरीर पर पुलिस ने ज्ञानु के खिलाफ एफआईआर दर्ज की थी. आज कुत्ते का पोस्टमार्टम होने के बाद दर्जनों पशु प्रेमी उसी मोहल्ले में पहुंच गए, जहां कुत्ते को गोली मारी गई थी.

Advertisement
कानपुर में लोगों ने निकाली कुत्ते की शव यात्रा कानपुर में लोगों ने निकाली कुत्ते की शव यात्रा

रंजय सिंह

  • कानपुर,
  • 28 जनवरी 2023,
  • अपडेटेड 5:07 PM IST

यूपी के कानपुर में शनिवार को एक कुत्ते की शव यात्रा निकाली गई. गुरुवार रात एक बिजनेसमैन ने उसे गोली मार दी थी. इस मामले में आरोपी के खिलाफ थाने में एफआईआर दर्ज कराई गई है.

गौरतलब है कि सर्वोदय नगर में गुरुवार रात दो कुत्तों को गोली मारी गई थी. इसमें एक की मौत हो गई थी, जबकि दूसरा घायल हो गया था. मोहल्ले वालों ने आरोप लगाया था कि कुत्ते बिजनेसमैन ज्ञानू शर्मा की जाली के पास भौंक रहे थे. इसलिए उसने राइफल से गोली मार दी. 

Advertisement

इस मामले में मोहल्ले वालों ने दोनों कुत्तों को काकादेव थाने ले जाकर पूरी रात प्रदर्शन किया था. इसके बाद शुक्रवार दोपहर पर्वतारोही गुड़िया ठाकुर की तहरीर पर पुलिस ने ज्ञानु के खिलाफ एफआईआर दर्ज की थी. 

शनिवार को कुत्ते का पोस्टमार्टम होने के बाद दर्जनों पशु प्रेमी उसी मोहल्ले में पहुंच गए, जहां कुत्ते को गोली मारी गई थी. पशु प्रेमियों के साथ लोगों ने कुत्ते की शव यात्रा निकाली. शव यात्रा में ढोल भी बजाए गए. मोहल्ले वाले हाथों में #Justice की तख्तियां लिए थे. 

एफआईआर दर्ज करवाने वाली गुड़िया ठाकुर का कहना है कि बिजनेसमैन ज्ञानू शर्मा ने कुत्ते को गोली मारी थी. हमने पूरे सम्मान के साथ उसकी शव यात्रा निकाली है, ताकि ये संदेश पहुंचे कि हम सभी जानवरों के साथ हैं और हिंसा बर्दाश्त नहीं की जाएगी.

Advertisement

पशु प्रेमी कनिका का कहना है कि हम लोगों को जागरूक करना चाहते हैं, लेकिन इस मामले में पुलिस ने अभी तक गोली मारने वाले से पूछताछ तक नहीं की है. इस पूरे प्रकरण को लेकर जॉइंट पुलिस कमिश्नर आनंद प्रकाश तिवारी का कहना है काकादेव थाने में आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है. कार्रवाई की जा रही है. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement