मुजफ्फरनगर में कुत्ते के काटने से 9वीं के छात्र की मौत, तड़पकर तोड़ा दम, इलाके में स्ट्रीट डॉग का खौफ

मुजफ्फरनगर जिले में एक आवारा कुत्ते के काटने से 15 वर्षीय छात्र की मौत हो गई. छात्र एक महीने पहले कुत्ते के हमले का शिकार हुआ था, लेकिन डर के कारण उसने यह बात परिवार को नहीं बताई, जिसके चलते समय रहते उसे इलाज नहीं मिल पाया.

Advertisement
मुजफ्फरनगर में स्ट्रीट डॉग का खौफ (Photo: ITG) मुजफ्फरनगर में स्ट्रीट डॉग का खौफ (Photo: ITG)

संदीप सैनी

  • मुजफ्फरनगर ,
  • 27 अगस्त 2025,
  • अपडेटेड 4:06 PM IST

आवारा कुत्तों के मामले में सुप्रीम कोर्ट कितना सख्त है यह तो हम सब जानते ही हैं, लेकिन स्ट्रीट डॉग का खौफ अब लोगों की जिंदगियां भी लीलने लगा है. जी हां, ताजा मामला उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले से आया है जहां नौवीं के एक छात्र शिवा की आवारा कुत्ते के काटने से दर्दनाक मौत हो गई.  

15 वर्षीय छात्र की तड़पकर की मौत

Advertisement

दरसअल, बुढाना कोतवाली क्षेत्र के चंधेडी गांव निवासी 15 वर्षीय छात्र शिवा को गांव के आवारा कुत्तों ने एक महीने पहले काट लिया था. लेकिन डर के मारे इसकी जानकारी पीड़ित छात्र ने अपने परिजनों को नहीं दी. जिसके चलते समय रहते उसे उपचार नहीं दिया जा सका था और आखिर में रेबीज इन्फेक्शन से तड़पकर उसकी मौत हो गई.   

बताया जा रहा है कि घटना के दो दिन बाद ही ग्रामीणों ने उस आवारा कुत्ते को भी पीट-पीट कर मार दिया था. लेकिन घटना के एक महीने बाद छात्र शिवा की स्कूल में चक्कर आने पर अचानक तबीयत बिगड़ गई थी. जिसके बाद परिजनों द्वारा उसे उपचार के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से उसे मेरठ के लिए रेफर कर दिया गया. 

पीजीआई चंडीगढ़ ले जाते समय मौत

Advertisement

रेबीज के लक्षण मिलने पर चिकित्सकों ने उसे वहां से पीजीआई चंडीगढ़ के लिए रेफर कर दिया. मगर चंडीगढ़ ले जाते समय रास्ते में ही छात्र शिवा ने सोमवार सुबह दम तोड़ दिया. इस घटना के बाद छात्र के परिजनों पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है. बीते दिन गमगीन माहौल में छात्र का अंतिम संस्कार किया गया. 

गमगीन परिजन

इलाके में आवारा कुत्तों का खौफ

इन सबके बीच आवारा कुत्तों का खौफ अब इलाके भर में पसर गया है. मृतक छात्र के पिता ने सरकार से इन आवारा कुत्तों का प्रबंध करने की गुजारिश की है, ताकि किसी और का बेटा इनका शिकार न बने. मृतक के पिता सुरेश ने कहा- मेरे बच्चे को एक महीने पहले आवारा कुत्तों ने काटा था. लेकिन हमें नहीं पता लग पाया. जब पता लगा कि कुत्ते ने काटा है तो हमने तुरंत कार्रवाई की. मैं उसको लेकर तुरंत हॉस्पिटल पहुंचा. मगर वहां उसका कोई उपचार नहीं था. डॉक्टरों ने कहा इसको कहीं और ले जाओ. ऐसे में वहां से मेडिकल कॉलेज गए, फिर कहा गया कि पीजीआई चंडीगढ़ ले जाओ. आखिर में बच्चे की जान चली गई. इस दौरान बच्चा बहुत तड़पता रहा. जो मेरे बच्चे के साथ दुर्घटना घटी है वह किसी दुश्मन के साथ भी न घटे.  

Advertisement

वहीं, इस मामले में मुजफ्फरनगर के सीएमओ डॉक्टर सुनील तेवतिया ने कहा कि यह बुढाना क्षेत्र का मामला है. मेरी जानकारी में आया था. उस बच्चे को एक महीने पहले किसी डॉग ने काटा था. ऐसे केस मैं वैक्सीनेशन बहुत जरूरी है. उन्होंने शायद वैक्सीनेशन नहीं कराया था, इसलिए डेथ हुई है. लोगों से अपील है कि वैक्सीनेशन जरूर कराएं. हर सीएचसी में दवा उपलब्ध रहती है. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement