इटावा: पालतू कुत्ते ने गर्दन पकड़कर नोंचा, 11 साल के मासूम बच्चे की दर्दनाक मौत

इटावा के गाड़ीपुरा में 11 साल के बच्चे की पालतू कुत्ते के हमले से मौत हो गई. पोस्टमार्टम में गर्दन पर गहरे जख्म और अधिक खून बहने से मौत की पुष्टि हुई. बच्चे की बुआ की शिकायत पर कुत्ते के मालिक पर गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज कर उसको गिरफ्तार किया गया है.

Advertisement
इटावा में कुत्ते को हमले में 11 साल के बच्चे की जान चली गई (Photo: ITG) इटावा में कुत्ते को हमले में 11 साल के बच्चे की जान चली गई (Photo: ITG)

अमित तिवारी

  • इटावा,
  • 01 सितंबर 2025,
  • अपडेटेड 11:22 AM IST

उत्तर प्रदेश के इटावा जिले में कुत्ते के हमले से मौत का डरा देने वाला मामला सामने आया है. यहां कोतवाली इलाके के 'गाड़ीपुरा में कुत्ते के हमले में बच्चे की मौत हो गई. मामले में कुत्ते के मालिक रितिक को गैर इरादतन हत्या की धाराओं में गिरफतार कर जेल भेज दिया गया है.

पोस्टमार्टम रिपोर्ट में पुष्टि हुई है कि 11 साल के बच्चे आहिल की मौत पालतू फीमेल डॉग लूसी के हमले से ही हुई है. रिपोर्ट में गर्दन में गहरे काटने के निशान मिले हैं. आत्यधिक खून बहने से हुई मौत का खुलासा होने के बाद लूसी के मालिक ऋतिक को पुलिस ने गैर इरादातन हत्या के मामले में गिरफ्तार करके जेल भेजकर कार्यवाही की है.

Advertisement

गाड़ीपुरा निवासी मृतक की बुआ नसीम की तहरीर पर कुत्ते के मालिक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था. दर्ज प्राथमिकी में शिकायत में लिखा गया है कि उनका भतीजा आहिल रोज की तरह कबाड़ बीनने निकला था. बीते शुक्रवार सुबह जब वह लालपुरा नई बस्ती में आरोपी रितिक के घर के पास पहुंचा तो रितिक ने अपने पालतू कुत्ते लूसी 'को भड़काया जिससे लूसी ने आहिल पर हमला कर दिया और उसे बुरी तरह नोंच डाला.

गंभीर रूप से घायल मासूम ने मौके पर ही दम तोड़़ दिया. मौके पर मौजूद लोगों का कहना है कि आहिल की चीख सुनकर मोहल्ले के लोग दौड़े लेकिन तब तक कुत्ते ने उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया था. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमर्टम के लिए भेजा और आरोपी रितिक को गिरफ्तार कर हत्या का मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया.

Advertisement

कोतवाली सदर क्षेत्र के क्षेत्राधिकार अभय नारायण राय ने बताया कि प्राप्त तहरीर में सूचना प्राप्त हुई थी कि पालतू कुत्ते को उकसाकर एक बच्चे पर हमला करने से बच्चे की मौत हो गई थी, कुत्ते के मालिक को हिरासत में लेकर कार्रवाई की गई है. अग्रिम कार्यवाही अमल में लाई जा रही है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement