Meerut: तीमारदार ने फोड़ा जूनियर डॉक्टर का सिर, घटना से नाराज डॉक्टर्स ने की स्ट्राइक

मेरठ के लाला लाजपत राय मेडिकल कॉलेज में एक महिला मरीज को लेकर तीमारदार आया. जांच के बाद डॉक्टरों ने महिला को मृत घोषित कर दिया. इसके बाद तीमारदारों ने इलाज में लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा शुरू कर दिया. आरोप है कि तीमारदार ने ऑक्सीजन सिलेंडर खोलने वाली चाबी से जूनियर डॉक्टर पर हमला कर उसका सिर फोड़ दिया.

Advertisement
धरने पर बैठे जूनियर डॉक्टर धरने पर बैठे जूनियर डॉक्टर

उस्मान चौधरी

  • मेरठ,
  • 01 अक्टूबर 2024,
  • अपडेटेड 7:30 PM IST

मेरठ के लाला लाजपत राय मेडिकल कॉलेज में सोमवार रात जूनियर डॉक्टर और एक तीमरदार के बीच मारपीट हो गई. बताया जा रहा है कि तीमरादार ने जूनियर डॉक्टर का सिर फोड़ दिया. इस घटना के बाद डॉक्टरों ने इमरजेंसी गेट पर हंगामा किया और धरने पर बैठ गए. आसपास के जिलों से आए मरीज एंबुलेंस में तड़पते रहे. मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल ने कहा कि जूनियर डॉक्टर को समझाया जा रहा है. 

Advertisement

जानकारी के मुताबिक सोमवार रात करीब 9 से 10 बजे के बीच जिला अस्पताल से एक महिला मरीज को लेकर तीमारदार मेडिकल कॉलेज पहुंचा. जांच के बाद डॉक्टरों ने महिला को मृत घोषित कर दिया. इसके बाद तीमारदारों ने इलाज में लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा शुरू कर दिया. आरोप है कि तीमारदार ने ऑक्सीजन सिलेंडर खोलने वाली चाबी से जूनियर डॉक्टर पर हमला कर उसका सिर फोड़ दिया. इस घटना के बाद जूनियर डॉक्टर काम छोड़कर इमरजेंसी के बाहर धरने पर बैठ गए.

तीमारदार ने जूनियर डॉक्टर को फोड़ा सिर

हंगामे की सूचना पर तमाम पुलिस अधिकारी और प्राचार्य आरसी गुप्ता भी मौके पर पहुंचे और डॉक्टर को समझने का प्रयास किया. लेकिन जूनियर डॉक्टरों ने अपनी हड़ताल खत्म नहीं की और आरोपी की गिरफ्तारी की मांग कर अनिश्चितकाल हड़ताल पर जाने की चेतावनी देने लगे. मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल आर सी गुप्ता ने बताया कि कल रात में करीब साढ़े 9 बजे के आसपास एक पेशेंट पीएल शर्मा से रेफर होकर आया था. जब डॉक्टर ने उसे चेक किया तो वह मर चुकी थी. 

Advertisement

जूनियर डॉक्टर काम छोड़ धरने पर बैठे

वहीं मंगलवार को धरने पर बैठे और हंगामा कर रहे जूनियर डॉक्टरों ने एक गाड़ी में तोड़फोड़ की जिस पर विद्युत विभाग लिखा था बताया जा रहा है कि किसी तीमारदार की यह गाड़ी थी वहीं जूनियर डॉक्टरों ने हंगामा के दौरान मारपीट भी की जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. पुलिस का कहना है कि मामला दर्ज कर जांच की जा रही है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement