UP: देवरिया रेलवे स्टेशन पर किन्नरों का हंगामा, RPF इंस्पेक्टर को दौड़ा-दौड़ाकर लाठी-डंडों से पीटा

उत्तर प्रदेश के देवरिया सदर रेलवे स्टेशन पर किन्नरों ने आरपीएफ इंस्पेक्टर की पिटाई कर दी. किन्नरों ने उन्हें दौड़ा-दौड़ाकर लाठी-डंडों से पीटा. इस दौरान स्टेशन पर मौजूद यात्री जब इंस्पेक्टर को बचाने आए तो किन्नरों ने उन्हें भी पीट दिया. जिससे कुछ समय के लिए प्लटेफॉर्म पर अफरा-तफरी मच गई.

Advertisement
किन्नरों ने आरपीएफ इंस्पेक्टर को दौड़ाकर पीटा. (Photo: Screengrab) किन्नरों ने आरपीएफ इंस्पेक्टर को दौड़ाकर पीटा. (Photo: Screengrab)

राम प्रताप सिंह

  • देवरिया,
  • 01 सितंबर 2025,
  • अपडेटेड 11:20 AM IST

उत्तर प्रदेश के देवरिया सदर रेलवे स्टेशन पर रविवार की आधी रात किन्नरों ने हंगामा कर दिया. यहां यात्रियों ने आरपीएफ से शिकायत की थी कि उन्हें किन्नरों द्वारा परेशान किया जाता है. जिसके बाद आरपीएफ इंस्पेक्टर चेकिंग के लिए पहुंचे थे. इस दौरान जब किन्नर वहां दिखे तो वे उन्हें समझाने लगे. इस पर किन्नरों का आरपीएफ इंस्पेक्टर से विवाद हो गया. देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ा कि किन्नरों ने आरपीएफ इंस्पेक्टर पर हमला कर दिया.

Advertisement

इस दौरान किन्नर RPF इंस्पेक्टर को दौड़ा-दौड़ा कर लाठी-डंडे से पीटने लगे. जिसका वीडियो भी सामने आया है. वीडियो में किन्नरों के हमले से बचने के लिए थाना प्रभारी भागते हुए दिख रहे हैं. यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल भी हो रहा है. जिसक वक्त किन्नरों ने उनपर हमला किया था, उस वक्त वे सादे ड्रेस में थे.

यह भी पढ़ें: VIDEO: गाली-गलौज, बीच सड़क पर उतारे कपड़े, जमकर किया हंगामा... देहरादून में किन्नरों का आतंक

आरपीएफ इंस्पेक्टर ने थाने की तरफ भागकर बचाई जान

आरपीएफ की तरफ से जारी एक बयान में कहा गया है कि देवरिया सदर रेलवे स्टेशन पर यात्रियों ने आरपीएफ को शिकायत की थी कि स्टेशन पर यात्रियों को किन्नरों द्वारा बेवजह परेशान किया जाता है. इसी शिकायत पर थाना प्रभारी आस मुहम्मद चेकिंग के दौरान प्लेटफॉर्म नम्बर एक पर किन्नरों को ऐसा न करने की चेतावनी दे रहे थे.

Advertisement

इसी दौरान किन्नर उनसे उलझ गए और अचानक कई किन्नर इकट्ठा हो गए. जिसके बाद इंस्पेक्टर पर लाठी-डंडे, कुर्सी व कूड़े वाले प्लास्टिक बकेट से हमला कर दिया गया. ऐसे में थाना प्रभारी ने थाने की तरफ भागकर अपनी जान बचाई. वहीं, इस दौरान जब कई यात्री इंस्पेक्टर को बचाने की कोशिश करने लगे तो किन्नरों ने उनपर भी हमला कर दिया.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement