'हमने बच्चे खोए, अंसल बंधुओं को सब...', उपहार सिनेमा खोले जाने के आदेश पर छलका पीड़ित का दर्द

उपहार सिनेमा हॉल 26 साल बाद आम जनता के लिए खुलने को तैयार है. पटियाला कोर्ट से उपहार सिनेमा को डी सील करने के आदेश के बाद पीड़िता नीलम ने कहा कि उन्होंने तो इस हादसे में अपने दोनों बच्चों को हमेशा के लिए खो दिया. लेकिन 26 साल बाद अंसल बंधुओं को तो सब कुछ मिल गया. नीलम ने कहा है कि वो इसके खिलाफ सुप्रीम कोर्ट मे जाएंगी.

Advertisement
कोर्ट ने दिया उपहार सिनेमा को डी सील करने का आदेश कोर्ट ने दिया उपहार सिनेमा को डी सील करने का आदेश

भूपेन्द्र चौधरी

  • नोएडा,
  • 03 अगस्त 2023,
  • अपडेटेड 9:23 PM IST

दिल्ली का उपहार सिनेमा हॉल 26 साल बाद आम जनता के लिए खुलने को तैयार है. लेकिन पीड़ित परिवालों के जख्म अबतक नहीं भरे हैं. दिल्ली के पटियाला कोर्ट ने उपहार सिनेमा को खोलने का आदेश दिया है. उस हादसे में अपने दो बच्चों को खोने वाली नोएडा निवासी नीलम कृष्णमूर्ति ने कोर्ट के फैसले पर दुख जताया है.

पीड़ित नीलम कृष्णमूर्ति ने बताया कि 1997 में उपचार सिनेमा कांड में उनके दोनों बच्चों की मौत हो गई थी. गर्मियों की छुट्टियों में उन्होंने अपनी 17 वर्षीय बेटी उन्नति और 13 वर्षीय बेटे उज्ज्वल को फिल्म दिखाने के लिए खुद ही टिकट बुक किए थे. दोनों बच्चे फिल्म देखने गए और हादसे का शिकार हो गए. पिछले 26 साल से नीलम कृष्णमूर्ति अन्य पीड़ितों के साथ न्याय की लड़ाई लड़ रही हैं. 

Advertisement

उपहार सिनेमा में आग लगने से 59 लोगों की मौत हुई थी

बता दें, 13 जून 1997 को बॉर्डर फिल्म के दौरान हॉल में आग लग गई थी, जिसमें सबकुछ खाक हो गया था. इस घटना में 59 लोगों की मौत हुई थी. इस घटना के बाद से ग्रीन पार्क में स्थित उपहार सिनेमा हॉल बंद है. जब आग लगी थी उस समय स्क्रीन पर बॉर्डर फिल्म चल रही थी.

अंसल बंधुओं के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट जाएंगी नीलम कृष्णमूर्ति

पटियाला कोर्ट से उपहार सिनेमा को डी सील करने के आदेश के बाद नीलम ने कहा कि अंसल बंधुओं को तो सब कुछ मिल गया. अब बंद पड़ा सिनेमा भी उन्हें मिल गया. पिछले 26 सालों में उसकी कीमत करोड़ों रुपये हो चुकी है. हमने तो अपने बच्चे खोए हैं. नीलम ने अंसल के तरफ से पैरवी करने वाले वकील पर भी गलत साक्ष्यों को कोर्ट में दिखाने का आरोप लगाया है.   

Advertisement

नीलम ने कहा है कि वो सुप्रीम कोर्ट मे जाएंगी और सीजीआई के सामने साक्ष्य रखने वाले अंसल की पैरवी करने वाले वकील के लाइसेंस रद्द करने की मांग करेंगी.  साथ ही अंसल को जेल भेजने का आग्रह करेगी. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement