उत्तर प्रदेश में एक दिन की अधिकारी बनकर बनीं छात्राओं ने नेतृत्व क्षमता का परिचय दिया है. 'मिशन शक्ति' अभियान के तरह छात्राओं को एक दिन के लिए अधिकारी बनने का मौका दिया गया था. इसमें कई जिलों की छात्राओं ने अपनी नेतृत्व क्षमता और आत्मविश्वास का परिचय देते हुए अधिकारियों की मदद से कई मामले निपटाए.
एक दिन की अधिकारी बन कर प्रशासनिक मामले निपटाए
शारदीय नवरात्र पर यूपी की योगी सरकार ने महिला सुरक्षा के लिए बिल्कुल अलग पहल की. मुख्यमंत्री ने इस बात के लिए निर्देश दिया था कि छात्राओं के जरिए हर वर्ग की बालिकाओं को महिला सुरक्षा और आत्मनिर्भरता का संदेश देने के लिए नवरात्रि पर्व को यूपी सरकार के अभियान मिशन शक्ति से जोड़ा जाए. इसके तहत छात्राओं को एक दिन की अधिकारी बनने का मौका दिया गया. जिलों में मेधावी छात्राओं को ये मौका मिला.
ये भी पढ़ें- यूपी में 7500 छात्राएं बनेंगी एक दिन के लिए DM-SP... योगी सरकार की अनूठी पहल
छात्राएं DM, SP, CDO, SDM और ASP बनीं और एक दिन के लिए उन्होंने कुर्सी संभाली. छात्राओं में आत्मविश्वास बढ़े और वास्तविक अनुभव हो इसके लिए उन्होंने एक दिन उस पद पर कामकाज किया. लखीमपुर खीरी, जौनपुर, सीतापुर, श्रावस्ती, ललितपुर, झांसी, मीरजापुर, कासगंज और गाजीपुर में कुर्सी संभालकर बेटियों ने कई प्रशासनिक मामले निपटाए. इसके साथ ही शिकायतों की सुनवाई भी की.
छात्राओं ने शिकायतें सुन कर निस्तारण किया और निरीक्षण भी किया
लखीमपुर खीरी की डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल ने बताया कि स्वतंत्रता संग्राम सेनानी परिवार की आठवीं कक्षा की छात्रा अग्रिमा धवन ने जिलाधिकारी (DM) के रूप में काम किया. अग्रिमा ने इस दौरान जन सुनवाई की और जिले में सब्जियों के दाम कंट्रोल करने के निर्देश दिए . खास बात ये रही कि जिले की सभी सातों तहसीलों में छात्राओं को एसडीएम बनाया गया था.
महराजगंज के डीएम अनुनय झा ने बताया कि अष्टमी पर हाईस्कूल की जिले की टॉपर निधि यादव को डीएम बनाया गया. निधि ने DM के रूप में 8 शिकायतें सुनीं और एक का तुरंत निस्तारण किया. साथ ही जिलाधिकारी न्यायालय का दौरा कर निधि ने मुआवजे से संबंधित मामलों को देखा. निधि ने बृजमनगंज ब्लॉक का भी निरीक्षण किया.
महराजगंज एसपी सोमेंद्र मीना ने बताया कि छात्रा गोल्डी को एक दिन का एसपी बनाया गया. एसपी गोल्डी ने 5 शिकायतें सुनकर दो का तुरंत निस्तारण किया. उन्होंने अधिकारियों को महिला संबंधी मामलों में लापरवाही न करने के निर्देश दिए. साथ ही वन स्टॉप सेंटर का निरीक्षण किया. ललितपुर डीएम अक्षय त्रिपाठी ने जानकारी दी कि कक्षा-9 की छात्रा शिवानी राजपूत को डीएम बनाया गया. इसके अलावा अन्य छात्राओं को एसडीएम बनाया गया था. जिले में एक दिन में 114 जन समस्याएं सुनीं गई और 27 का मौके पर निस्तारण किया गया.
श्रावस्ती के डीएम अजय कुमार द्विवेदी ने बताया कि कक्षा-12 की छात्रा रश्मि कसौधन को डीएम बनाया गया था. डीएम रश्मि ने डाक फाइलों पर हस्ताक्षर किए और जनता दर्शन में फरियादियों की समस्याओं को सुना. इस दौरान अधिकारियों ने उनका सहयोग किया. छात्राओं ने इस पहल के लिए यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का धन्यवाद दिया, तो वहीं अधिकारियों ने बताया कि मिशन शक्ति के तहत इस पहल से छात्राओं का आत्मविश्वास बढ़ा है और महिला सुरक्षा और आत्मनिर्भरता के प्रति जागरूकता आएगी.
शिल्पी सेन