लखनऊ में CM आवास के पास स्कॉर्पियो से किया खतरनाक स्टंट, विधानसभा पास लगी गाड़ी का वीडियो वायरल

यूपी की राजधानी लखनऊ में मुख्यमंत्री आवास से कुछ ही दूरी पर देर रात एक युवक ने चलती गाड़ी से खतरनाक स्टंट किया. इस मामले का वीडियो सामने आया है. वायरल वीडियो में विधानसभा पास लगी स्कॉर्पियो का चालक तेज रफ्तार में कार चलाते हुए दरवाजा खोलकर स्टंट करता नजर आ रहा है. इस मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी युवक को हिरासत में ले लिया है.

Advertisement
स्कॉर्पियो पर किया खतरनाक स्टंट. (Screengrab) स्कॉर्पियो पर किया खतरनाक स्टंट. (Screengrab)

आशीष श्रीवास्तव

  • लखनऊ,
  • 20 जून 2025,
  • अपडेटेड 8:33 AM IST

यूपी की राजधानी लखनऊ में मुख्यमंत्री आवास से कुछ ही दूरी पर एक युवक ने चलती स्कॉर्पियो से खतरनाक स्टंट किया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. यह घटना राजधानी के 1090 चौराहे और सीएम आवास के बीच के इलाके की बताई जा रही है, जहां रात के वक्त तेज रफ्तार गाड़ी से एक व्यक्ति ने दरवाजा खोलकर स्टंट किया.

वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि स्कॉर्पियो का चालक गाड़ी का दरवाजा खोलकर बाहर खड़ा होकर स्टंट कर रहा है, जबकि गाड़ी तेज रफ्तार में चल रही है. यह न केवल कानून व्यवस्था के लिहाज से गंभीर लापरवाही है, बल्कि खुद उसकी और सड़क पर मौजूद अन्य लोगों की जान के लिए भी बेहद खतरनाक साबित हो सकती थी.

Advertisement

यह भी पढ़ें: रेलवे ट्रैक पर खड़ी की बाइक, फिर पहिये में लगा दी आग... वीडियो हुआ वायरल तो RPF ने सिखाया स्टंटबाजों को सबक

यह स्टंट गौतमपल्ली थाना क्षेत्र के हुआ, जो सुरक्षा की दृष्टि से संवेदनशील माना जाता है, क्योंकि यहीं पास में मुख्यमंत्री का आवास भी स्थित है. यह घटना सामने आने के बाद पुलिस महकमा एक्टिव हो गया. पुलिस ने वीडियो के आधार पर जांच शुरू की और कुछ ही घंटों में आरोपी को पहचान कर खुर्रमनगर इलाके से हिरासत में ले लिया. 

हैरानी की बात यह है कि जिस स्कॉर्पियो से स्टंट किया गया, उस पर विधानसभा पास भी लगा हुआ था, जिससे सुरक्षा एजेंसियों की सतर्कता पर भी सवाल उठने लगे हैं. पुलिस का कहना है कि आरोपी से पूछताछ की जा रही है और विधानसभा पास कैसे लगा, इस बारे में भी जांच की जा रही है. 

Advertisement

मुख्यमंत्री आवास के पास ऐसी हरकत होना और विधानसभा पास लगी गाड़ी का इस्तेमाल स्टंट के लिए किया जाना गंभीर सुरक्षा चूक का मामला है. फिलहाल पुलिस आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई कर रही है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement