MP में दलितों की पिटाई का Video बनारस का बताकर किया शेयर, सपा नेता पर FIR

Varanasi News: दशाश्वमेध और आदमपुर थाने में लोटनराम निषाद और एक अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ है. इनके द्वारा फैलाया जा रहा था कि वाराणसी के गंगा घाट पर एक दलित व्यक्ति की पिटाई की गई है. मगर वायरल वीडियो वाराणसी के गंगा घाट का न होकर मध्य प्रदेश के नर्मदा घाट का था.

Advertisement
अखिलेश यादव के साथ सपा नेता रामलोटन निषाद अखिलेश यादव के साथ सपा नेता रामलोटन निषाद

रोशन जायसवाल

  • वाराणसी ,
  • 11 अक्टूबर 2024,
  • अपडेटेड 4:21 PM IST

वाराणसी के दो थानों में गाजीपुर के सपा नेता के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ है. आरोप है कि सपा नेता लोटनराम निषाद अपने 'X' हैंडल के जरिए जातिगत विद्वेष फैलाने की कोशिश कर रहे थे. लोटनराम गाजीपुर के सदर सीट से वर्ष 2022 में चुनाव भी लड़ चुके हैं. आइए जानते हैं पूरा मामला...

बता दें कि दशाश्वमेध और आदमपुर थाने में लोटनराम निषाद और एक अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ है. इनके द्वारा फैलाया जा रहा था कि वाराणसी के गंगा घाट पर एक दलित व्यक्ति की पिटाई की गई है. मगर वायरल वीडियो वाराणसी के गंगा घाट का न होकर मध्य प्रदेश के नर्मदा घाट का था, जिसमे दलितों को नग्न करके पीटा जा रहा है. 

Advertisement

सपा नेता लोटनराम निषाद ने 'X' पर 10 अक्टूबर की सुबह ये वीडियो डाला था जिसमें उन्होंने लिखा था- "जब अपने मंदिर को छोड़कर दूसरे के मंदिर में जाएंगे तो नग्न करके ही पीटे जाएंगे. यूपी में दलित समाज के लोग हिंदू बनकर गंगा स्नान करके काशी के मंदिर में महादेव के दर्शन करने गए थे, तब ऊंची जाति वालों ने उनको नग्न करनके पीटा. और जाओ मंदिर में दर्शन करने के लिए."

लगभग डेढ़ मिनट के इस वीडियो में कुछ लोग घाट किनारे दलित युवकों को नग्न करके पीट रहे हैं. इस वीडियो को वाराणसी के गंगा घाट का बताया जा रहा था. लेकिन असल में ये मध्य प्रदेश का था. 

इस पूरे मामले में वाराणसी कोतवाली सर्कल के एसीपी डॉक्टर ईशान सोनी ने बताया कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वीडियो डालकर ऐसी सूचना फैलाई जा रही थी कि काशी के घाटों पर कुछ अनुसूचित जाति के लोगों को नग्न करके मारा पीटा जा रहा है. इस मामले में पुलिस ने स्वतः संज्ञान लिया, जिस दौरान पाया गया कि इस तरह की किसी घटना का वाराणसी से कोई लेना देना नहीं है. वीडियो नर्मदा घाट (मध्य प्रदेश) का है. 

Advertisement

वहां के वीडियो का इस्तेमाल करते हुए गलत सूचना फैलाई जा रही थी. ऐसे में संबंधित धाराओं में वाराणसी के आदमपुर और दशाश्वमेध थाने में वॉइस ऑफ ह्यूमन 0.1 (एक्स हैंडल) और लोटनराम निषाद पर मुकदमा दर्ज किया गया है. जांच के दौरान जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके मुताबिक आगे की कार्रवाई की जाएगी. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement