गाजियाबाद के मसौता गांव में दलित और राजपूत आमने-सामने, भीम आर्मी की एंट्री के बाद पथराव, पीएसी तैनात

दरअसल, एक दलित युवक की बाइक गांव के राजपूत वर्ग के लोगों की कार से टकरा गई. आरोप है कि कार सवारों ने युवक को थप्पड़ मार दिया, जिसके बाद युवक अपनी मां के साथ शिकायत करने पहुंचा. जहां मां-बेटे को कथित तौर पर बंधक बनाकर पीटा गया. इस घटना के बाद दोनों पक्ष आमने-सामने आ गए और जमकर पथराव हुआ, जिससे इलाके में जातीय तनाव फैल गया.

Advertisement
गाजियाबाद के गांव में पथराव के बाद हालात तनावपूर्ण (Photo: ITG) गाजियाबाद के गांव में पथराव के बाद हालात तनावपूर्ण (Photo: ITG)

मयंक गौड़

  • गाजियाबाद ,
  • 15 सितंबर 2025,
  • अपडेटेड 1:17 PM IST

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में रविवार देर शाम जमकर बवाल हुआ. यहां मसूरी थाना क्षेत्र के मसौता गांव में दो पक्ष आमने-सामने आ गए. जिससे इलाके में जातीय तनाव फैल गया. विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों ओर से जमकर पथराव हुआ. हालात बिगड़ते देख गांव में भारी पुलिस बल और पीएसी की तैनाती करनी पड़ी. पुलिस ने अब तक 6 लोगों को हिरासत में लिया है और कई अन्य की पहचान की जा रही है. 

Advertisement

जानिए विवाद की वजह

दरअसल, पूरा विवाद बीते शनिवार को शुरू हुआ था, जब दलित युवक की बाइक गांव के ही राजपूत वर्ग के लोगों की कार से टकरा गई थी. आरोप है कि कार सवारों ने बाइक सवार युवक को थप्पड़ मार दिए. इसके बाद युवक अपनी मां को लेकर दूसरे पक्ष से शिकायत करने पहुंचा तो दूसरे पक्ष से जुड़े कुछ लोगों द्वारा मां और बेटों को बंधक बनाकर पीट दिया गया. इस घटना को लेकर पुलिस ने 8 नामजद आरोपियों के खिलाफ एससी-एसटी एक्ट समेत अन्य गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है. 

इसी बीच रविवार को गांव में भीम आर्मी के नेताओं का जमावड़ा लगना शुरू हो गया. राजनीतिक रंग लेने के बाद मामला और गरमा गया और कल देर शाम दो पक्षों में पथराव हो गया. इस दौरान गांव में अफरा-तफरी का माहौल बन गया. 

Advertisement

गांव में पीएसी और पुलिस बल तैनात

स्थानीय लोगों का आरोप है कि पुलिस ने शुरुआत में विवाद को हल्के में लिया और गांव में पर्याप्त पुलिस बल तैनात नहीं किया गया, जिसके चलते पथराव की घटना हुई. अब गांव में सुरक्षा की दृष्टि से पीएसी और पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है. एक पक्ष के लोगो का कहना है कि उन पर जमकर पथराव किया गया और लोगों ने घर में छुपकर अपनी जान बचाई. 

खंगाली जा रही सीसीटीवी कैमरों की फुटेज

वहीं, इस इस मामले में मसूरी के कार्यवाहक सहायक पुलिस आयुक्त अमित सक्सेना ने बताया कि मसौता गांव में दो पक्षों के बीच पथराव की सूचना मिली. पुलिस ने तत्काल मौके पर पहुंचकर स्थिति पर नियंत्रण पाया. गांव के कुछ घरों में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है. दोषियों की पहचान कर आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement