घर में मिलीं एक के बाद एक 10 सोने की ईंट... करोड़ों है कीमत, जानिए क्या पूरा मामला

श्रावस्ती पुलिस ने कार्रवाई करते हुए सोने की 10 ईंटों के साथ तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने यह कार्रवाई मुखबिर की सूचना की है. आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि उनके पास 11 सोने की ईंट थी. इनमें से एक ईट कुछ समय पहले उन्होंने भिनगा में एक सोनार बबलू को 6 लाख 65 हजार रुपये में बेच दिए थे.

Advertisement
श्रावस्ती पुलिस की गिरफ्त में आरोपी. श्रावस्ती पुलिस की गिरफ्त में आरोपी.

aajtak.in

  • श्रावस्ती,
  • 17 नवंबर 2023,
  • अपडेटेड 8:16 PM IST

उत्तर प्रदेश के श्रावस्ती पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर एक घर से 10 सोने की ईंट बरामद की है. साथ ही दो लोगों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से पुलिस ने जो सोना बरामद किया है, उसका वजन करीब 1 किलो से ज्यादा है. बरामद ईंटों की कीमत करोड़ों रुपए बताई जा रही है. फिलहाल, पुलिस, इनकम टैक्स और कस्टम विभाग आरोपियों से पूछताछ कर कार्रवाई कर रही है.

Advertisement

मामला भिनगा कोतवाली क्षेत्र के भावलपुर गांव का है. दरअसल, पुलिस को यहां के रहने वाले दो लोगों के पास कुछ सोने की अवैध ईंट होने की सूचना मिली थी. इसके बाद पुलिस ने भावलपुर गांव में पहुंचकर छापेमारी की. इस दौरान पुलिस ने मोहम्मद सलमान और जमील अहमद को गिरफ्तार कर लिया. दोनों की निशानदेही पर पुलिस ने 10 सोने की ईंट बरामद की. 

एक ईंट 6 लाख 65 हजार रुपये में दिए थे बेच

पुलिस के मुताबिक, मोहम्मद सलमान भावलपुर नौबस्ता का रहने वाला है. वहीं, जमील अहमद सिरसिया क्षेत्र का रहने वाला है. आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि उनके पास 11 सोने की ईंट थी. इनमें से एक ईंट कुछ समय पहले उन्होंने भिनगा में एक सोनार बबलू को 6 लाख 65 हजार रुपये में बेच दिया था. इसके बाद पुलिस ने बबलू सोनार को भी गिरफ्तार कर लिया. 

Advertisement
बरामद सोने की ईंटें.

मामले में एसपी ने कही ये बात

एसपी प्राची सिंह ने बताया कि सूचना मिली थी कि भावलपुर गांव के एक घर में सोने की ईंट हैं. सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके से 10 ईंट बरामद की हैं. इसके साथ ही तीन लोगों को गिरफ्तारी की गई हैं. वहीं, मामले के बारे में कस्टम और आईटी डिपार्टमेंट को सूचना दी गई है. मामले की जांच की जा रही है. इसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी. 

---- समाप्त ----
रिपोर्ट- पंकज वर्मा

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement