इटावा: छुट्टी पर घर आए सीआरपीएफ जवान की मालगाड़ी की चपेट में आने से मौत

यूपी के इटावा (Etawah) में छुट्टी पर घर आए सीआरपीएफ जवान की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई. जवान अपने खेत से घर लौट रहा था, उसी दौरान मालगाड़ी की चपेट में आ गया. लोगों को पता चला तो सूचना पुलिस को दी गई. सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव कब्जे में लेकर जांच शुरू की.

Advertisement
सीआरपीएफ जवान की मौत. (Representational image) सीआरपीएफ जवान की मौत. (Representational image)

aajtak.in

  • इटावा ,
  • 10 अगस्त 2024,
  • अपडेटेड 2:36 PM IST

उत्तर प्रदेश के इटावा (Etawah) में मालगाड़ी की चपेट में आने से एक सीआरपीएफ जवान की मौत हो गई. घटना के बाद खबर फैली तो मौके पर लोगों की भीड़ लग गई. घटना के बारे में सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और जायजा लिया. पुलिस ने शव कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है.

एजेंसी के अनुसार, एक पुलिस अधिकारी ने शनिवार को बताया कि 35 वर्षीय सीआरपीएफ जवान मालगाड़ी की चपेट में आ गया, जिससे उसकी जान चली गई. इस घटना के बारे में बर्थना स्टेशन हाउस ऑफिसर देवेंद्र सिंह ने बताया कि हादसा शुक्रवार की शाम करीब 7 बजे हुआ. उस समय अली खुर्द गांव के रहने वाले जबर सिंह अपने खेत से घर लौट रहे थे. उसी दौरान ट्रेन की चपेट में आने से उनकी मौत हो गई.

Advertisement

यह भी पढ़ें: ट्रेन की चपेट में आने से पत्नी की मौत, कुछ देर बाद पति ने कर लिया सुसाइड... राजस्थान के चूरू में दर्दनाक घटना

जब लोगों ने देखा तो जानकारी पुलिस को दी. सूचना मिलने के बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल शुरू की. पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. अधिकारियों का कहना है कि जबर सिंह केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) में तैनात थे. वे छुट्टी पर घर आए हुए थे. घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया है. फिलहाल इस पूरे घटनाक्रम की जांच चल रही है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement