पहलगाम हमले पर लखनऊ यूनिवर्सिटी के एक और प्रोफेसर का विवादित पोस्ट, छात्रों ने काटा बवाल, नोटिस जारी

लखनऊ यूनिवर्सिटी के एक और प्रोफेसर का विवादित पोस्ट वायरल हो रहा है. आरोप है कि अपने पोस्ट में यूनिवर्सिटी के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. सौरव बनर्जी ने देश के प्रधानमंत्री, गृह मंत्री, रक्षा मंत्री और बीजेपी-आरएसएस के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी की.

Advertisement
प्रोफेसर के खिलाफ प्रोटेस्ट करते लखनऊ यूनिवर्सिटी के छात्र प्रोफेसर के खिलाफ प्रोटेस्ट करते लखनऊ यूनिवर्सिटी के छात्र

अंकित मिश्रा

  • लखनऊ ,
  • 01 मई 2025,
  • अपडेटेड 11:49 AM IST

पहलगाम हमले को लेकर लखनऊ यूनिवर्सिटी के एक और प्रोफेसर का विवादित पोस्ट वायरल हो रहा है. आरोप है कि अपने पोस्ट में यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर डॉ. सौरव बनर्जी ने देश के प्रधानमंत्री, गृह मंत्री, रक्षा मंत्री और बीजेपी-आरएसएस के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी की. फिलहाल, यूनिवर्सिटी प्रशासन इसको लेकर सख्त हो गया है. उसने प्रोफेसर को नोटिस जारी किया है. 

डॉ. बनर्जी पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रक्षा मंत्री और बीजेपी-आरएसएस के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणियां करने का आरोप है. विवाद बढ़ने के बाद विश्वविद्यालय प्रशासन हरकत में आया और प्रोफेसर को शो-कॉज नोटिस जारी कर 5 दिन में जवाब मांगा है. डॉ. बनर्जी लखनऊ यूनिवर्सिटी में असिस्टेंट प्रोफेसर हैं. 

Advertisement

ये भी पढ़ें- 'असली आतंकी को पहचानो...', पहलगाम हमले पर पोस्ट कर घिर गई लखनऊ की महिला प्रोफेसर

बताया जा रहा है कि पहलगाम में हुए हमले के बाद लखनऊ यूनिवर्सिटी के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. सौरव बनर्जी ने दो अलग-अलग विवादित पोस्ट किए. जिनमें प्रधानमंत्री, गृह मंत्री, रक्षा मंत्री, बीजेपी और संघ पर बेहद अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया गया. बीते बुधवार को जब ABVP से जुड़े छात्र न्यू कैंपस में उनसे मिलने पहुंचे तो डॉ. बनर्जी ने मिलने से मना कर दिया. 

इस पर छात्रों ने वहीं धरना शुरू कर दिया और जमकर हंगामा किया. बवाल के बाद चीफ प्रॉक्टर को ज्ञापन सौंपा गया और प्रोफेसर पर सख्त कार्रवाई की मांग की गई. 

बता दें, इससे पहले सोमवार को इसी तरह का विवाद एक और प्रोफेसर डॉ. माद्री काकोटी को लेकर भी सामने आया था, जिन्हें भी कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement