पति से तलाक, सिपाही से दोस्ती... शादी के नाम पर यौन शोषण और ब्लैकमेलिंग का शिकार महिला टीचर की आपबीती

देवरिया की महिला टीचर ने वाराणसी में तैनात एक सिपाही पर गंभीर आरोप लगाए हैं. टीचर का कहना है कि सिपाही ने मैट्रिमोनियल साइट के जरिये उससे नजदीकी बढ़ाई फिर शादी का झांसा देकर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए. बाद में वो शादी से मुकर गया.

Advertisement
महिला टीचर की शिकायत पर आरोपी सिपाही के खिलाफ केस हुआ दर्ज महिला टीचर की शिकायत पर आरोपी सिपाही के खिलाफ केस हुआ दर्ज

राम प्रताप सिंह

  • देवरिया ,
  • 11 दिसंबर 2023,
  • अपडेटेड 12:53 PM IST

उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले में सरकारी स्कूल की महिला टीचर ने वाराणसी में तैनात एक सिपाही पर गंभीर आरोप लगाए हैं. टीचर का कहना है कि सिपाही ने मैट्रिमोनियल साइट के जरिये उससे नजदीकी बढ़ाई फिर शादी का झांसा देकर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए. इतना ही नहीं सिपाही पर महिला टीचर का अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेल कर पैसे ऐंठने का भी आरोप लगा है. 

Advertisement

महिला टीचर के मुताबिक, सिपाही ने महिला का वीडियो वायरल करने की धमकी देते हुए कई बार 10 से 15 हजार रुपये अपने खाते में मंगवाए. 6 अगस्त 2023 को सिपाही ने फोन पर धमकी दी कि 'तुम सरकारी टीचर हो यदि तीन महीने के भीतर 5 लाख रुपये नहीं दिए तो तुम्हारा अश्लील वीडियो वायरल कर दूंगा.' 

पीड़िता ने इसकी शिकायत सदर कोतवाली पुलिस की है, जिसके बाद आरोपी सिपाही के विरुद्ध  धारा 376, 384 व 506 के तहत अभियोग पंजीकृत कर लिया गया. फिलहाल, पुलिस मामले की जांच में हुई है.  

जानिए पूरा मामला 

बता दें कि देवरिया शहर की रहने वाली प्राइमरी स्कूल की एक महिला टीचर अपने पति से अलग रह रही है. उसका पति से तलाक को लेकर कोर्ट केस चल रहा है. इस बीच मैट्रिमोनियल साइट पर उसकी अरविंद कुमार जायसवाल नाम के शख्स से जान-पहचान हो गई. दोनों ने फोन पर बात करनी शुरू की. इस दौरान अरविंद ने बताया कि वह वाराणसी में ट्रैफिक पुलिस में मुंशी के पद पर तैनात है और मूल रूप से राबर्ट्सगंज (सोनभद्र) का निवासी है. 

Advertisement

महिला टीचर का कहना है- अरविंद ने वादा किया था कि तलाक के बाद वो उससे शादी कर लेगा. ऐसे में बातचीत आगे बढ़ी. इस बीच नवंबर, 2021 वो देवरिया आकर एक होटल में ठहर गया. उसने कहा कि वो मेरे माता-पिता से मिलना चाहता है. इसपर मैंने कहा कि वो तो घर पर नहीं हैं, गोरखपुर में मिलेंगे. जिसपर उसने कहा कि तो फिर ठीक है मैं तुम्हारे घर आ जाता हूं. घर आकर मैंने उसे चाय आदि पिलाई. लेकिन उसने मेरी चाय में नशीली दवा मिला दी जिससे मैं बेहोश हो गई.     

जिसके बाद अरविंद ने जबरन शारीरिक संबंध बनाए. होश आने पर जब मैंने आपत्ति जताई तो अरविंद ने कहा कि कोई बात नहीं है शादी तो करना ही है. लेकिन इसके बाद अरविंद के हाव-भाव बदल गए. वो वीडियो बनाने की बात कहकर मेरा यौन शोषण करने लगा. 

महिला ने कहा कि 12 नवंबर, 2022 को अरविंद ने फोन पर धमकी देते हुए कहा कि तुम्हारा अश्लील वीडियो बना लिया है, तत्काल 10 हजार रुपये भेजो नहीं इसे वायरल कर दूंगा. इसके बाद ये सिलिसला चल पड़ा. वो वीडियो की धमकी देकर पैसे ऐंठता. शादी का झांसा देकर यौन शोषण करता. 

केस दर्ज, जांच शुरू 

Advertisement

फिलहाल, इस मामले में एसपी के निर्देश पर सदर कोतवाली पुलिस ने आरोपी सिपाही अरविंद जायसवाल के विरुद्ध विभिन्न धाराओं में मुदकमा दर्ज कर लिया है. वहीं, पीड़िता का कहना है कि वो एक महीने से SP ऑफिस के चक्कर लगा रही थी लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही थी. 

घटना को लेकर राजेश सोनकर (एडिशनल एसपी) ने बताया कि एक महिला टीचर द्वारा एक व्यक्ति के ऊपर शादी का झांसा देकर यौन शोषण करने संबंधित तहरीर प्राप्त हुई है. इस तहरीर के आधार पर सदर कोतवाली में केस दर्ज करके आगे की विधि कार्रवाई की जा रही है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement