बदायूं: पति से मोबाइल फोन को लेकर हुई कहासुनी, पत्नी ने लगा ली फांसी

बदायूं में एक महिला ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली. पुलिस ने बताया कि पति-पत्नी के बीच मोबाइल फोन में फोटो और मैसेज को लेकर झगड़ा हुआ था. इसके बाद महिला ने कमरे में फांसी लगा ली. पुलिस ने बताया कि मोबइल की जांच की जा रही है. उससे यदि कोई साक्ष्य मिलता है, तो उस हिसाब से कर्रवाई होगी.

Advertisement
(प्रतीकात्मक फोटो) (प्रतीकात्मक फोटो)

अंकुर चतुर्वेदी

  • बदायूं ,
  • 11 जनवरी 2023,
  • अपडेटेड 4:01 PM IST

उत्तर प्रदेश के बदायूं में एक महिला ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली. बताया जा रहा है कि पति-पत्नी के बीच मोबाइल को लेकर कुछ कहासुनी हुई थी. इसके बाद उसने यह कदम उठाया. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मामले की जांच शुरू की. 

अलापुर क्षेत्र के ग्राम चितौरा धनौरा निवासी प्रेम स्वरूप उर्फ नन्हे मेहनत मजदूरी कर अपना घर परिवार चलाता था. मंगलवार को शाम नन्हे और उसकी 24 साल की पत्नी लक्ष्मी के बीच मोबाइल में फोटो मैसेज को लेकर कुछ कहासुनी हो गई. इसके कुछ देर बाद लक्ष्मी ने कमरे में जाकर फांसी के फंदे से लटककर जान दे दी. 

Advertisement

परिवार के लोगों ने दी पुलिस को सूचना 

नन्हे जब कमरे में गया और उसने पत्नी को लटका देखा, तो उसकी चीख निकल गई. इसी दौरान परिवार के सदस्य और आस-पास के लोग मौके पर पहुंच गए. तुरंत ही इसकी सूचना पुलिस को दी गई. महिला की मौत के बाद से गांव चितौरा धनौरा में यह मोबाइल चर्चा का विषय बना हुआ है. 

पुलिस मोबाइल को लेकर अपनी छानबीन कर रही है. उसमें कोई साक्ष्य मिला, तो उस आधार पर कार्रवाई होगी. थाना प्रभारी अलापुर अर्जुन सिंह ने बताया कि पति-पत्नी में कोई झगड़ा हो गया था. पति-पत्नी का आपसी विवाद कोई रहा है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. तहरीर मिलेगी, तो उसी आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement