चाचा और गच्चा... जब लखनऊ में योगी ने ली चुटकी तो दिल्ली में हमलावर हुए अखिलेश, शिवपाल ने भी दिया जवाब

सीएम योगी ने जब विधानसभा में अखिलेश और उनके चाचा शिवपाल यादव की चुटकी ली तो इस पर सपा मुखिया हमलावर हो गए और उन्होंने दिल्ली से ही इसका जवाब दिया. वहीं सदन में मौजूद शिवपाल यादव ने भी मुख्यमंत्री को उसी शैली में उत्तर दिया. उन्होंने कहा कि अब दोनों डिप्टी सीएम, मुख्यमंत्री को गच्चा देंगे.

Advertisement
सीएम योगी के बयान पर अखिलेश हमलावर, शिवपाल ने भी दिया जवाब (फाइल फोटो) सीएम योगी के बयान पर अखिलेश हमलावर, शिवपाल ने भी दिया जवाब (फाइल फोटो)

aajtak.in

  • लखनऊ,
  • 30 जुलाई 2024,
  • अपडेटेड 2:44 PM IST

उत्तर प्रदेश की विधानसभा में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शिवपाल यादव को नेता विपक्ष नहीं बनाए जाने को लेकर तंज कसा. सीएम ने कहा कि चाचा हर बार गच्चा खा जाते हैं. उनके इस बयान पर सदन में मौजूद चाचा शिवपाल ने भी जवाब दिया. उन्होंने कहा कि गच्चा तो आपने भी मुझे दिया. शिवपाल इतने पर नहीं रुके उन्होंने आगे कहा कि 2027 में दोनों डिप्टी सीएम आपको गच्चा देंगे. वहीं सीएम योगी के बयान पर सपा मुखिया अखिलेश यादव ने कहा कि उन्होंने दिल्ली को गच्चा दिया है.  

Advertisement

दरअसल विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडे ने प्रदेश में महिला अपराधों को लेकर सरकार से सवाल पूछा था. जिसका जवाब देने के लिए खड़े हुए सीएम योगी ने कहा, "आपके चयन के लिए मैं आपको बधाई देता हूं. वो अलग विषय है कि आपने चचा को गच्चा दे ही दिया. चचा बेचारा हमेशा ही ऐसे ही बार मार खा जाता है. उनकी नियति ही ऐसी है क्योंकि भतीजा हमेशा भयभीत रहता है, लेकिन आप सदन के वरिष्ठ सदस्य हैं. आपका मैं सम्मान करता हूं." 

'चाचा हर बार गच्चा खा जाते हैं', जब CM योगी ने विधानसभा में अखिलेश-शिवपाल पर कसा तंज

सीएम योगी के बयान पर शिवपाल का पलटवार 

सीएम योगी के बोलने के बाद सपा विधायक शिवपाल यादव उठे और कहा कि चूंकि, नेता सदन ने मेरा नाम लिया है इसलिए जवाब देना जरूरी है. इस पर स्पीकर ने उन्हें इजाजत दी. सदन में बोलते हुए शिवपाल ने कहा, "देखिए हमें गच्चा नहीं मिला है क्योंकि माता प्रसाद जी बहुत सीनियर हैं. हम लोगों ने ही स्पीकर के लिए भी उनका नाम बढ़ाया था. वैसे तो तीन साल तक हम आपके (सीएम योगी) भी संपर्क में रहे, गच्चा तो हमें आपने भी दिया." 

Advertisement

शिवपाल यादव के इतना बोलते ही पूरा सदन हंसने लगा. सीएम योगी और खुद शिवपाल भी हंस रहे थे. इसके बाद उन्होंने कहा कि देख लेना 2027 के चुनाव में समाजवादी पार्टी आपको (बीजेपी) हरा देगी और दोनों डिप्टी सीएम आपको गच्चा देंगे.    

'अब दोनों डिप्टी सीएम आपको गच्चा देंगे', योगी के बयान पर शिवपाल का पलटवार, VIDEO

सपा मुखिया ने सीएम योगी के बयान पर क्या कहा? 

हालांकि सपा मुखिया अखिलेश यादव अब विधानसभा में नहीं हैं तो जब वह लोकसभा की कार्यवाही में भाग लेने संसद पहुंचे तो वहां मौजूद मीडियाकर्मियों ने उनसे सीएम योगी के बयान के बारे में पूछा. अखिलेश ने ज्यादा कुछ तो नहीं कहा केवल इतना बोले, "मैंने उन्हें कोई धोखा नहीं दिया, लेकिन उन्होंने दिल्ली को गच्चा दिया है." 

माता प्रसाद पांडे दो दिन पहले ही बने नेता प्रतिपक्ष 

बता दें पहले विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष अखिलेश यादव ही थे, लेकिन अब वह कन्नौज से लोकसभा के सांसद चुने गए हैं और निचले सदन में अपनी पार्टी के नेता भी हैं. उन्होंने करहल विधानसभा सीट से इस्तीफा दे दिया था. जिसके साथ ही नेता प्रतिपक्ष का पद भी छोड़ दिया था. अब उनकी जगह यूपी विधानसभा में समाजवादी पार्टी की ओर से सिद्धार्थनगर जिले की इटवा सीट से विधायक माता प्रसाद पांडे को नेता प्रतिपक्ष चुना गया है. ऐसी उम्मीद जताई जा रही थी कि या तो ये जिम्मेदारी शिवपाल यादव को सौंपी जाएगी या फिर किसी पिछड़े वर्ग से आने वाले नेता को, लेकिन अखिलेश यादव ने माता प्रसाद पांडे को नेता प्रतिपक्ष बनाकर सभी अटकलों पर विराम लगा दिया. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement