CM योगी ने जापान के साथ साइन किया MoU, पर्यटन और शिक्षा के क्षेत्र को मिलेगा बढ़ावा

सीएम योगी ने लखनऊ में जापानी के यामानाशी प्रान्त के प्रतिनिधिमंडल के साथ एक समझौता ज्ञापन (MoU) साइन किया. इस समझौते के बारे सीएम ने अपनी प्रारंभिक टिप्पणी (ओपनिंग रिमार्क) जापानी भाषा में अपना संबोधन शुरू कर जानकारी दी. यामानाशी के गवर्नर कोटारो नागासाकी जापानी प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व कर रहे  थे.

Advertisement
सीएम योगी के साथ जापान के यामानाशी प्रान्त के गवर्नर. (photo source @Soical Media) सीएम योगी के साथ जापान के यामानाशी प्रान्त के गवर्नर. (photo source @Soical Media)

समर्थ श्रीवास्तव

  • लखनऊ,
  • 23 दिसंबर 2024,
  • अपडेटेड 11:35 PM IST

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ में सोमवार को सीएम आवास पर जापानी प्रतिनिधिमंडल के साथ एक समझौता ज्ञापन (MoU) साइन किया. इस बारे में सीएम ने सोशल मीडिया पर यामानाशी के गवर्नर के साथ तस्वीर साझा कर जानकारी दी है.

सोमवार को सीएम योगी ने लखनऊ में जापानी के यामानाशी प्रान्त के प्रतिनिधिमंडल के साथ एक समझौता ज्ञापन (MoU) साइन किया. इस मौके पर उन्हें जापान के साथ साइन किए MoU के बारे में जानकारी देते हुए जापान के प्रतिनिधिमंडल को जापानी भाषा बोल कर संबोधित किया. उन्होंने अपने संबोधन की प्रारंभिक टिप्पणी (ओपनिंग रिमार्क) जापानी भाषा में बोली. यामानाशी के गवर्नर कोटारो नागासाकी जापानी प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व कर रहे  थे.

Advertisement

इस बारे में सीएम योगी ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर जानकारी दी है. उन्होंने यामानाशी के गवर्नर के साथ तस्वीर साझा कर लिखा, यामानाशी प्रान्त, जापान के गवर्नर और उनका प्रतिनिधिमंडल के साथ लखनऊ में मेरे आधिकारिक आवास पर कोटारो नागासाकी के साथ सार्थक बैठक और उपयोगी चर्चा हुई.

Had a productive meeting and fruitful discussion with Mr. Kotaro Nagasaki, Hon. Governor of Yamanashi Prefecture, Japan, and his delegation at my official residence in Lucknow today.

An MoU was signed between Uttar Pradesh and Yamanashi to promote collaboration in industrial… pic.twitter.com/j4E6mn8ktO

— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) December 23, 2024

इन क्षेत्रों को मिलेगा बढ़ावा

इस दौरान औद्योगिक सहयोग, पर्यटन और व्यावसायिक शिक्षा क्षेत्र में सहयोग को बढ़ावा देने के लिए उत्तर प्रदेश और यामानाशी के बीच एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए. हमने उत्तर प्रदेश की अपार संभावनाओं और हमारे साझा लोकतांत्रिक मूल्यों पर चर्चा की, जो भारत-जापान द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करते हैं. एक साथ मिलकर आर्थिक और सांस्कृतिक आदान-प्रदान के नए अवसर तलाशने को उत्सुक हूं.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement