'पाकिस्तान के ज्यादा दिन नहीं बचे, 75 साल बहुत जी लिया', अयोध्या में CM योगी की हुंकार

सीएम योगी आदित्यनाथ ने 'ऑपरेशन सिंदूर' की तारीफ करते हुए कहा कि पाकिस्तानी आतंकियों ने हमारे निर्दोष नागरिकों को धर्म पूछकर मारा था, इसके बाद भारत के वीर सैनिकों की जवाबी कार्रवाई में 26 के बदले 124 आतंकियों को मारा गया. 

Advertisement
 मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Photo-Social Media) मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Photo-Social Media)

आशीष श्रीवास्तव / मयंक शुक्ला

  • अयोध्या,
  • 23 मई 2025,
  • अपडेटेड 2:06 PM IST

अयोध्या पहुंचे सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ ने पाकिस्तान को कड़ा संदेश दिया. सीएम योगी ने दो टूक कहा कि 'ये आतंकवाद एक दिन पाकिस्तान को ले डूबेगा, ज्यादा दिन नही बचे हैं अब इसके, 75 वर्ष बहुत जी लिया.' वहीं, 'ऑपरेशन सिंदूर' की तारीफ करते हुए सीएम ने कहा कि पाकिस्तानी आतंकियों ने हमारे निर्दोष नागरिकों को धर्म पूछकर मारा था, इसके बाद भारत के वीर सैनिकों की जवाबी कार्रवाई में 26 के बदले 124 आतंकियों को मारा गया. 

Advertisement

आपको बता दें कि सीएम योगी आदित्यनाथ आज अयोध्या दौरे पर थे. यहां उन्होंने हनुमानगढ़ी में बने श्री हनुमत कथा मंडप लोकार्पण किया. इसके बाद अपने संबोधन में सीएम ने कहा कि 500 साल के अंतराल के बाद रामनगरी अयोध्या का वैभव वापस लौटा है. एक समय सुविधाओं के अकाल से जूझ रही अयोध्या का आज कायाकल्प हो गया है. मंदिर यहीं बनाने की सौगंध खाई गई थी, और उस संकल्प को सिद्ध भी किया गया. 

योगी ने पाकिस्तान पर जमकर निशाना साधा

पाक पर निशाना साधते हुए सीएम योगी ने कहा कि पाकिस्तान अब ज्यादा दिन नहीं टिकेगा. वहां का आतंकवाद ही उसे ले डूबेगा. पाकिस्तान 75 साल बहुत जी लिया और अब उसके खात्मे का समय आ गया है. वह अपने ही कर्मों का फल भुगत रहा है. 

सीएम ने आतंकियों को चेतावनी देते हुए कहा कि यह नया भारत है, जो किसी को छेड़ता नहीं है, लेकिन कोई छेड़े तो उसे छोड़ता भी नहीं है. हमारे एयर डिफेंस सिस्टम ने पाकिस्तान के हर हमले को नाकाम किया है. वहीं, पाक को तगड़ी चोट पहुंचाई है. 

Advertisement

बकौल सीएम योगी- हमारा अस्तित्व सनातन की वजह से है. जबकि, पाकिस्तान का अपना कुछ नहीं है, सब कृत्रिम है. कृत्रिम वस्तु का ज्यादा जीवन नहीं होता है. पाकिस्तान बहुत जल्द खत्म हो जाएगा. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement