'बेटी के साथ खिलवाड़ करने वालों का चौराहे पर यमराज करेगा इंतजार', मुजफ्फरनगर बोले CM योगी

मुख्यमंत्री ने कहा, 'बेटी के साथ कोई खिलवाड़ करेगा तो उसका किसी भी चौराहे पर यमराज इंतजार करेगा.' उन्होंने कहा, 'याद करिए यह वही मुजफ्फरनगर है जो पहले दंगों में जूझ रहा था. मुजफ्फरनगर को आज जो पहचान मिल रही है उसके लिए सुरक्षा और नौजवानों को रोजगार चाहिए. 2 लाख नौजवानों को नौकरी दी जाएगी जिसकी शुरुआत 23, 24 और 25 अगस्त को पुलिस भर्ती से करने जा रहे हैं.'

Advertisement
सीएम योगी आदित्यनाथ (फाइल फोटो: PTI) सीएम योगी आदित्यनाथ (फाइल फोटो: PTI)

aajtak.in

  • लखनऊ,
  • 23 अगस्त 2024,
  • अपडेटेड 12:10 AM IST

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गुरुवार को मुजफ्फरनगर में थे. यहां उन्होंने एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि बेटी के साथ जो कोई भी खिलवाड़ करेगा, यमराज उसका किसी भी चौराहे पर इंतजार करता मिलेगा. सीएम ने कहा कि यूपी में 2 लाख नौजवानों को नौकरी दी जाएगी.

सीएम योगी ने कहा, 'समाजवादी पार्टी का मोरल वही है जो पहले मुजफ्फरनगर और अब कन्नौज में दिख रहा है. अयोध्या में एक बेटी के साथ उनके नेता कैसे व्यवहार करते हैं. ये लोग दुष्कर्मियों के साथ खड़े दिखाई देते हैं.' उन्होंने कहा, 'बेटी भी सुरक्षित रहेगी और व्यापारी का सम्मान भी सुरक्षित रहेगा. कोई आंच नहीं आने दी जाएगी.'

Advertisement

'चौराहे पर इंतजार करेगा यमराज'

मुख्यमंत्री ने कहा, 'बेटी के साथ कोई खिलवाड़ करेगा तो उसका किसी भी चौराहे पर यमराज इंतजार करेगा.' उन्होंने कहा, 'याद करिए यह वही मुजफ्फरनगर है जो पहले दंगों में जूझ रहा था. मुजफ्फरनगर को आज जो पहचान मिल रही है उसके लिए सुरक्षा और नौजवानों को रोजगार चाहिए. 2 लाख नौजवानों को नौकरी दी जाएगी जिसकी शुरुआत 23, 24 और 25 अगस्त को पुलिस भर्ती से करने जा रहे हैं.'

'आपकी योग्यता पर कोई सवाल नहीं खड़ा करेगा'

सीएम योगी ने कहा, 'मैं आप सभी नौजवानों से कहूंगा कि इस भर्ती प्रक्रिया में हिस्सा लीजिए. कोई माई का लाल आपकी योग्यता पर सवाल नहीं खड़ा कर सकता. जो ऐसा करेगा उसकी संपत्ति जब्त करेंगे और उसे गरीबों में बांटने का काम करेंगे.' उन्होंने कहा, 'आज दंगे नहीं बल्कि मुजफ्फरनगर को गुड़ की मिठास मिल रही है. हम विकास और सुरक्षा का वादा लेकर आए हैं.'

Advertisement

मेडल जीतने वाले खिलाड़ी को मिलेगी सरकारी नौकरी

उन्होंने कहा, 'हमने यहां एक मिनी स्टेडियम भी देने का काम किया है. मेरठ में ध्यानचंद स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी भी बनेगी. 500 खिलाड़ियों को हमने अब तक सरकारी नौकरी दी है. जो खिलाड़ी देश के लिए मेडल जीतेगा उसके लिए उत्तर प्रदेश में सरकारी नौकरी इंतजार कर रही होगी. मोरना शुगर मिल के विस्तार के लिए धनराशि भी उपलब्ध करा रहे हैं.'

विपक्ष पर साधा निशाना

मुख्यमंत्री ने कहा, 'उत्तर प्रदेश बड़ा भाग्यशाली है क्योंकि उत्तर प्रदेश में सबसे अधिक युवा हैं. पहले उत्तर प्रदेश में कोई आना नहीं चाहता था. ये लोग फिर से दंगों की आग में झोंकने का काम करना चाहते हैं. इन लोगों से सावधान रहिए. ये लोग आपको जाति के नाम पर बाटेंगे. जब किसी बेटे की सुरक्षा पर सवाल आएगा तो ये दुष्कर्मियों के साथ खड़े नजर आएंगे.'

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement