उत्तर प्रदेश के बिजनौर (Bijnor) पहुंचे सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने विपक्ष पर जमकर हमला बोला. उन्होंने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि आपका एक वोट कर्फ्यू भी लगा देता है और एक वोट कांवड़ यात्रा भी निकाल देता है. सीएम योगी ने कहा कि सपा, बसपा और कांग्रेस जब सत्ता में आती हैं तो अपने परिवार तक सीमित रह जाती हैं. वहीं, बीजेपी सरकार का उद्देश्य सबका साथ और सबका विकास है.
बता दें कि CM योगी आदित्यनाथ आज बिजनौर के जेवीएस रिसोर्ट में प्रबुद्ध सम्मेलन को संबोधित करने के लिए पहुंचे. इस कार्यक्रम में सीएम योगी ने एनडीए गठबंधन प्रत्याशियों के लिए प्रबुद्ध लोगों से जीत की अपील की. बिजनौर लोकसभा सीट से आरएलडी प्रत्याशी चंदन चौहान और नगीना सुरक्षित लोकसभा सीट से बीजेपी के ओम कुमार प्रत्याशी हैं.
CM योगी ने कहा कि ये महात्मा विदुर की भूमि है, ऐसे में यही चाहता हूं कि आप प्रबुद्धजनों का आशीर्वाद हमारे दोनों प्रत्याशियों को मिले. लोग कहते थे कि यहां रात को नहीं रुकना चाहिए, मगर मैं यहां रुका भी और यहां के प्रबुद्धजनों के साथ संवाद भी किया.
आपका एक वोट कर्फ्यू भी लगा देता है: सीएम योगी
सीएम योगी ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि "एक वोट की कीमत क्या होती है... आपका एक वोट कर्फ्यू भी लगा देता है और एक वोट कांवड़ यात्रा भी निकाल देता है. सही दिशा में जाए तो कांवड़ यात्रा निकलती है और गलत हाथों में जाए तो कर्फ्यू लगा देता है. एक वोट गलत हाथों में जाता है तो वो अराजकता फैलाती है और अगर वही वोट सही दिशा में जाता है, सही पार्टी के पास जाता है तो आस्था का सम्मान करा देता है. ऐसे ही जैसे 500 वर्षों का इतंजार अयोध्या धाम में समाप्त हुआ है. रामलला विराजमान हुए हैं."
सीएम योगी ने लोकसभा चुनाव 2024 में जीत का दावा करते हुए कहा कि अभी और बड़े फैसले इंतजार कर रहे हैं. इस बार 400 पार होगा. ये नारा नहीं हकीकत है. जनता बीजेपी के साथ है.
संजीव शर्मा