उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में रेबीज से 14 साल के लड़के की दर्दनाक मौत हो गई है. करीब 4 दिन पहले बच्चे में रेबीज के लक्षण नजर आए थे. वह हवा-पानी से डरने लगा था और अंधेरे में रहने लगा था. बच्चे की खराब हालत को देखते हुए परिजन उसे अस्पताल ले गए लेकिन डॉक्टरों ने भर्ती करने से इंकार कर दिया.
यह मामला विजय नगर थाना क्षेत्र के चरण सिंह कॉलोनी का है. यहां रहने वाले याकूब के बड़े बेटे साबेज को करीब एक माह पूर्व कुत्ते ने काट लिया था. हालांकि डर की वजह से बच्चे ने अपने परिवार को कुत्ते के काटने की सूचना नहीं दी. करीब चार दिन पहले बच्चे में रेबीज के लक्षण नजर आने लगे. शुरुआत में परिजन कुछ समझ नहीं पाए. जिसके चलते उसकी हालत बिगड़ गई.
परिजन इलाज के लिए दर-दर भटकते रहे
बच्चे के व्यवाहर बदलाव आने से परिजन उसे अस्पताल लेकर पहुंचे. जहां जांच के बाद डॉक्टरों ने उसे भर्ती करने से इनकार कर दिया और उसकी तड़प-तड़प कर मौत हो गई. परिजनों का कहना है कि वो अपने बच्चे के इलाज के लिए गाजियाबाद के एम.एम अस्पताल के अलावा मेरठ, दिल्ली के जीटीबी और एम्स लेकर गए. लेकिन सोमवार रात बच्चे की मौत हो गई.
एक महीने पहले कुत्ते ने बच्चे को काटा था
परिजनों के मुताबिक, साबेज को करीब एक से डेढ़ महीने पहले पड़ोस में रहने वाले कुत्ते ने काट लिया था. बताया जा रहा है कि चरण सिंह कॉलोनी में रहने वाली एक महिला उस कुत्ते को पालती है और स्ट्रीट डॉग को फीड कराने का काम भी करती है. 5 से 6 कुत्ते वहां रहते हैं जो कई लोगों को काट चुके हैं.
प्रशासन से लगाई कार्रवाई करने की गुहार
परिजनो का आरोप है कि उसी महिला के कुत्ते ने उनके बेटे को काटा है. इस घटना के बाद से बच्चे माता-पिता का रो-रोकर बुरा हाल है. उनका कहना है कि जैसा उनके बच्चे के साथ हुआ, ऐसा किसी भी बच्चे के साथ न हो. इसके लिए प्रशासन आवश्यक कदम उठाए और कानूनी कार्रवाई करें. वहीं, नगर निगम ने स्ट्रीट डॉग को फीड कराने वाली महिला को नोटिस भेजा है.
मयंक गौड़