खुद को RSS से जुड़ी संस्था का महासचिव बताता था छांगुर बाबा, अफसरों पर धौंस जमाता था ईदुल इस्लाम

जमालुद्दीन उर्फ छांगुर खुद को भारत प्रतीकार्थ सेवा संघ नामक संस्था का अवध प्रांत महासचिव बताता था. इस संस्था को ईदुल इस्लाम नाम का शख्स नागपुर से चला रहा था, जिसे भी एफआईआर में नामजद आरोपी बनाया गया है. ईदुल इस्लाम ने संस्था के फर्जी लेटर पैड पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की फोटो लगा रखी थी.

Advertisement
छांगुर खुद को भारत प्रतीकार्थ सेवा संघ नामक संस्था का अवध प्रांत का महासचिव बताता था. (File Photo: ITG) छांगुर खुद को भारत प्रतीकार्थ सेवा संघ नामक संस्था का अवध प्रांत का महासचिव बताता था. (File Photo: ITG)

संतोष शर्मा

  • लखनऊ,
  • 19 जुलाई 2025,
  • अपडेटेड 6:33 PM IST

धर्मांतरण रैकेट के मामले में यूपी एटीएस की जांच में बड़ा खुलासा हुआ है. इस पूरे नेटवर्क का मास्टरमाइंड जमालुद्दीन उर्फ छांगुर खुद को भारत प्रतीकार्थ सेवा संघ नामक संस्था का अवध प्रांत महासचिव बताता था. इस संस्था को ईदुल इस्लाम नाम का शख्स नागपुर से चला रहा था, जिसे भी एफआईआर में नामजद आरोपी बनाया गया है.

छांगुर को बनाया अवध प्रांत का महासचिव
 
ईदुल इस्लाम ने संस्था के फर्जी लेटर पैड पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की फोटो लगा रखी थी. संस्था का मुख्यालय नागपुर दिखाकर दावा किया जाता था कि इसका संबंध राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) से है. जांच में पता चला कि ईदुल इस्लाम ने छांगुर को बाकायदा अवध प्रांत का महासचिव नियुक्त किया था. 

Advertisement

यह भी पढ़ें: 22 बैंक खाते, 60 करोड़ का लेनदेन... मुंबई से पनामा तक मनी लॉन्ड्रिंग का जाल, छांगुर बाबा केस में बड़ा खुलासा

खुद को बताते थे RSS का करीबी
 
वे दोनों अफसरों और स्थानीय नेताओं के साथ मुलाकातों व बातचीत में खुद को आरएसएस के बड़े नेताओं का करीबी बताते थे. यही नहीं, एसटीएफ की जांच में यह भी सामने आया है कि ईदुल इस्लाम ने स्थानीय प्रशासन से साठगांठ कर ग्राम समाज और तालाब की जमीनें फर्जी तरीके से खरीदवाने में भी मदद की. 

यह भी पढ़ें: छांगुर बाबा पर ED की बड़ी कार्रवाई, 60 करोड़ से ज्यादा की मनी लॉन्ड्रिंग का खुलासा, 15 ठिकानों पर हुई छापेमारी

वह अफसरों को जमालुद्दीन उर्फ छांगुर को आरएसएस के नागपुर सेंटर से जुड़ी संस्था का पदाधिकारी बताता था. धर्मांतरण केस की तफ्तीश के दौरान एटीएस थाने में दर्ज एफआईआर में ईदुल इस्लाम को मुख्य साजिशकर्ता बताया गया है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement