प्रयागराज में चंद्रशेखर को रोके जाने पर बवाल, समर्थकों ने पुलिस की गाड़ियों पर किया पथराव

नागिना से सांसद और आजाद समाज पार्टी के नेता चंद्रशेखर आजाद को रविवार को प्रयागराज के इसोटा गांव जाने से पुलिस ने रोक दिया. वे यहां एक युवक के परिजनों से मिलने जा रहे थे जिसकी मौत जलने से हो गई थी.

Advertisement
समर्थकों ने पुलिस की गाड़ी पर किया पथराव समर्थकों ने पुलिस की गाड़ी पर किया पथराव

aajtak.in

  • प्रयागराज,
  • 29 जून 2025,
  • अपडेटेड 11:12 PM IST

नागिना से सांसद और आजाद समाज पार्टी के नेता चंद्रशेखर आजाद को रविवार को प्रयागराज के इसोटा गांव जाने से पुलिस ने रोक दिया. वे यहां एक युवक के परिजनों से मिलने जा रहे थे जिसकी मौत जलने से हो गई थी. पुलिस द्वारा रोके जाने के बाद उनके समर्थक भड़क गए और जमकर हंगामा किया. इस दौरान दो पुलिस वाहनों में तोड़फोड़ की गई.

Advertisement

13 अप्रैल को जलने से हो गई थी मौत
मृतक की पहचान देविशंकर के रूप में हुई है, जिसकी 13 अप्रैल को जलने से मौत हो गई थी. मृतक के परिवार वालों का आरोप है कि उसे जिंदा जला दिया गया था. इसी मामले को लेकर चंद्रशेखर आजाद मृतक के परिजनों से मुलाकात करने इसोटा गांव जाना चाहते थे. लेकिन जब वे प्रयागराज के सर्किट हाउस पहुंचे और गांव की ओर रवाना होने लगे, तो पुलिस ने सुरक्षा कारणों से उन्हें रोक दिया.

डायल 112 की गाड़ी को क्षतिग्रस्त किया
डीसीपी (यमुनानगर) विवेक चंद्र यादव ने बताया कि इसोटा गांव में पहले से ही आजाद समाज पार्टी के कार्यकर्ता बड़ी संख्या में एकत्र हो गए थे. जब उन्हें यह सूचना मिली कि चंद्रशेखर गांव नहीं आ पाएंगे, तो गुस्से में आकर उन्होंने पथराव शुरू कर दिया. इस दौरान डायल 112 की एक गाड़ी और एक अन्य वाहन को भीड़ ने क्षतिग्रस्त कर दिया.

Advertisement

पुलिस ने भीड़ को हटाया
हालांकि, पुलिस ने तुरंत मोर्चा संभालते हुए स्थिति को नियंत्रित कर लिया और भीड़ को वहां से हटा दिया. पुलिस अब उन उपद्रवियों की पहचान कर रही है जिन्होंने तोड़फोड़ और पथराव में हिस्सा लिया. उनके खिलाफ जल्द ही केस दर्ज किया जाएगा.

पुलिस अधिकारियों का कहना है कि शांति बनाए रखने के लिए चंद्रशेखर आजाद को रोका गया, ताकि किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना न हो. प्रशासन स्थिति पर पूरी तरह नजर रखे हुए है और गांव में सुरक्षा व्यवस्था भी बढ़ा दी गई है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement