संभल में फिर गरजा बुलडोजर, अवैध मजार को किया गया ध्वस्त, ट्रॉली में भरकर मौके से हटाया मलबा

संभल जिले में सरकारी जमीन पर बनी हुई एक मजार को प्रशासन ने बुलडोजर से ध्वस्त कर दिया. इस दौरान राजस्व की टीम के साथ भारी पुलिस बल मौजूद रहा

Advertisement
संभल में अवैध मजार ध्वस्त संभल में अवैध मजार ध्वस्त

अभिनव माथुर

  • संभल ,
  • 27 जून 2025,
  • अपडेटेड 10:46 AM IST

यूपी के संभल में एक बार फिर बुलडोजर एक्शन हुआ. यहां सड़क से लगी सरकारी जमीन पर बनी हुई एक मजार को प्रशासन ने बुलडोजर से ध्वस्त कर दिया. इस दौरान राजस्व की टीम के साथ भारी पुलिस बल मौजूद रहा. इस मजार को हटाने के लिए प्रशासनिक अफसरों के द्वारा पहले ही निर्देश दे दिए गए थे. 

दरअसल, एचौड़ा कंबोह थाना इलाके के अकबंदपुर काफूरपुर में भवालपुर बांसली मार्ग पर सड़क किनारे पीपल के पेड़ के नीचे एक मजार बनी हुई थी. इसको हटाने के लिए तहसीलदार धीरेंद्र प्रताप सिंह के द्वारा टीम गठित की गई थी. बीते गुरुवार को राजस्व निरीक्षक विजयपाल सिंह विभाग की टीम और एचौड़ा कंबोह थाने की पुलिस के साथ बुलडोजर लेकर मौके पर पहुंचे. जहां प्रशासनिक अमले द्वारा सड़क किनारे सरकारी जमीन पर अवैध रूप से बनी हुई मजार को बुलडोजर चलवाकर ध्वस्त कर दिया गया. 

Advertisement

मजार को पूरी तरह से जमींदोज करने के बाद इसके मलबे को ट्रॉली में भरवाकर मौके से हटवा दिया गया. भारी पुलिस की मौजूदगी में किसी ने कोई विरोध-प्रदर्शन नहीं किया. सबकुछ शांतिपूर्ण तरीके से निपट गया. मजार सरकारी जमीन पर अवैध तरीके से बनाई गई थी. इसे हटाने के लिए पूर्व में ही निर्देश दिया चुका था.  

राजस्व निरीक्षक विजयपाल सिंह ने बताया कि शासन के निर्देश पर जिलाधिकारी के निर्देशन में मजार पर कार्रवाई के लिए राजस्व विभाग की एक टीम गठित की गई थी. जिसके बाद टीम के द्वारा भवालपुर बांसली मार्ग पर मौके पर आकर सरकारी सड़क पर बनी हुई इस मजार की नाप तोल कराकर मौके से हटवा दिया गया. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement