कोर्ट मैरिज के लिए फोटो खिंचाने पहुंचा बॉयफ्रेंड... गर्लफ्रेंड के भाइयों ने कर दिया खौफनाक कांड

बुलंदशहर में कोर्ट परिसर के पास दिनदहाड़े एक युवक की चाकू मारकर हत्या कर दी गई. वह अपनी प्रेमिका संग शादी की औपचारिकता पूरी करने फोटो शॉप गया था. तभी प्रेमिका के भाइयों ने हमला कर दिया. मृतक हिस्ट्रीशीटर था और उस पर कई मुकदमे दर्ज थे. घटना से इलाके में सनसनी फैल गई, पुलिस जांच में जुटी है.

Advertisement
प्रेमिका ने भाईयों ने चाकू गोदकर ले ली प्रेमी की जान (Photo: ITG) प्रेमिका ने भाईयों ने चाकू गोदकर ले ली प्रेमी की जान (Photo: ITG)

मुकुल शर्मा

  • बुलंदशहर,
  • 01 अक्टूबर 2025,
  • अपडेटेड 8:36 AM IST

उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर के कोतवाली नगर क्षेत्र में आज दिनदहाड़े कोर्ट परिसर के निकट स्थित फोटो स्टेट- फोटोशॉप में घुसकर एक युवक की चाकू से हमला कर हत्या कर दी गई. घटना से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई पुलिस ने मौके पर पहुंचे शव को जिला अस्पताल भेज दिया.

कोतवाली नगर क्षेत्र के नरसल घाट का रहने वाला मृतक नाइफ पुत्र आबिद कोतवाली नगर का हिस्ट्री शीटर बदमाश है नाइफ का अपनी ही पड़ोस और परिवार की लड़की से प्रेम संबंध चल रहे थे दो दिन पहले नाइफ अपनी प्रेमिका नसरीन को लेकर कहीं चला गया था. नसरीन के परिजनों ने नाइफ के विरुद्ध कोतवाली नगर में युवती को भगा ले जाने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी.

Advertisement

मंगलवार को नाइफ और नसरीन शादी करने के लिए कोर्ट गए थे. वहां वो अपनी शादी की औपचारिकता पूर्ण करने के लिए फोटो की दुकान में फोटो खिंचवा रहे थे तभी नसरीन के भाइयों को पता चला कि वे लोग  शादी करने जा रहे हैं. इस बात से गुस्साए दोनों भाई फोटोशॉप पर पहुंच गए और फोटो खिंचवा रहे नाइफ की चाकू से वार कर हत्या कर दी. 

घटनास्थल पर शोर मचते ही दोनों आरोपी मौके से भाग खड़े हुए. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायल नाइफ को जिला अस्पताल पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. नाइफ के साथ आयी उसकी प्रेमिका नसरीन ने पुलिस को बताया कि उसके भाइयों ने इस वारदात को अंजाम दिया है. पुलिस ने जब नाइफ की कुंडली का पता लगाया तो मालूम हुआ कि नाइफ कोतवाली नगर का हिस्ट्री सीटर बदमाश है. उसपर चोरी, चेन स्नेचिंग आदि के मुकदमे हैं. 

Advertisement

घटना के बाद से पुलिस मौके पर सीसीटीवी को खंगाल रही है. साथ ही आसपास के लोगों से और दुकानदार से घटना के बारे में पूछताछ कर रही है.  पुलिस नसरीन के बयान भी ले रही है. घटना से क्षेत्र में सनसनी फैली हुई है. नगर कोतवाली क्षेत्र स्थित कोर्ट परिसर और वकीलों के चैम्बर के बीच की सड़क पर स्थित फोटो शॉप की दुकान की घटना से सभी के लिए चर्चा का विषय बनी हुई है.
 
 

 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement