UP: सौंदर्यीकरण का चल रहा था काम, खुदाई अधिक होने से भरभरा कर गिरा भूतेश्वर महादेव मंदिर- Video

उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर के अनूपशहर में शनिवार दोपहर प्राचीन मां चामुंडा मंदिर परिसर में वंदन योजना के तहत सौंदर्यीकरण को लेकर निर्माण कार्य चल रहा था. इस दौरान खुदाई ज्यादा होने से भूतेश्वर महादेव मंदिर भरभरा कर गिर गया.

Advertisement
बुलंदशहर में गिरा मंदिर बुलंदशहर में गिरा मंदिर

मुकुल शर्मा

  • बुलंदशहर,
  • 15 जून 2025,
  • अपडेटेड 3:21 PM IST

उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर के अनूपशहर में शनिवार दोपहर प्राचीन मां चामुंडा मंदिर परिसर में वंदन योजना के तहत सौंदर्यीकरण को लेकर निर्माण कार्य चल रहा था. निर्माण कार्य के दौरान ज्यादा खुदाई होने से भूतेश्वर महादेव मंदिर भरभरा कर गिर गया. मंदिर के गिरने का वीडियो किसी व्यक्ति ने अपने मोबाइल से बना लिया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. वीडियो के आधार पर प्रशासन के उच्च अधिकारियों ने संज्ञान लिया और मौके पर पहुंचकर निरीक्षण कर मंदिर का पुनः निर्माण करने का आश्वासन दिया. 

Advertisement

दरअसल प्राचीन मां चामुंडा मंदिर परिसर में कुछ समय पूर्व नगर के व्यापारी द्वारा महादेव मंदिर का निर्माण कर शिवलिंग की स्थापना की गई थी. इसी बीच शनिवार को मां चामुंडा मंदिर में सौंदर्यीकरण का कार्य चल रहा था. दोपहर में पालिका ठेकेदार द्वारा भूतेश्वर महादेव मंदिर के निकट निर्माण कार्य किया जा रहा था. तभी मंदिर भरभरा कर गिर गया.

यह भी पढ़ें: सुप्रीम कोर्ट का आदेश, रविदास मंदिर गिराने के आदेश को सियासी रंग न दें

गनीमत रही कि मौके पर कार्य कर रहे मजदूरों ने भाग कर अपनी जान बचा ली. वहीं, मंदिर के पुजारी राकेश कृष्ण शास्त्री ने घटना की सूचना नगर पालिका को दी. सुचना मिलते ही एसडीएम प्रियंका गोयल, तहसीलदार बालेंदु भूषण वर्मा, पालिकाध्यक्ष बृजेश गोयल, मंदिर के संरक्षक अभय गर्ग ने मौके पर पहुंच कर घटना स्थल का निरीक्षण किया. एसडीएम ने शिवलिंग को मलबे से निकलवा कर सुरक्षित मां चामुंडा मंदिर परिसर में विराजमान कर दिया है.

Advertisement

स्थानीय लोगों का कहना है कि ठेकेदार द्वारा लापरवाही से मंदिर के आसपास अधिक खुदाई की गई है. जिसके चलते मंदिर गिर गया. एसडीएम प्रियंका गोयल का कहना है कि मंदिर को लेकर कोई विवाद नहीं है. तहसीलदार द्वारा घटना की जांच कराई जाएगी. मंदिर समिति के सदस्यों को चेयरमैन द्वारा मंदिर का पुन:निर्माण कराने का आश्वासन दिया है. शीघ्र मंदिर का निर्माण कार्य शुरू करा दिया जायेगा.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement