लखनऊ में बहुजन समाज पार्टी (BSP) के प्रदेश अध्यक्ष विश्वनाथ पाल ने 'आज तक' से खास बातचीत की. इस बातचीत में उन्होंने कहा बिहार के सीएम नीतीश कुमार के विवादित बयान पर भी टिप्पणी की. विश्वनाथ पाल ने कहा कि उन्हें इस तरीके से बयान नहीं देना चाहिए. बाकी उन्होंने किस कॉन्टैक्ट्स में ये बात कही वो वही समझा सकते हैं. लेकिन इस तरह बयान ठीक नहीं है.
वहीं, 'इंडिया गठबंधन' को लेकर BSP के यूपी अध्यक्ष ने कहा कि हमारी पार्टी अकेले लड़ रही है, हम कांग्रेस के साथ नहीं हैं. ना ही समाजवादी पार्टी के साथ हैं. हमारा जनता से गठबंधन है.
सपा और कांग्रेस पर साधा निशाना
विश्वनाथ पाल ने कहा कि समाजवादी पार्टी PDA की बात करती है लेकिन पिछड़ा, दलित और अल्पसंख्यकों को सबसे ज्यादा दिक्कत देने वाली सपा ही है. इस पार्टी ने छत्रपति शाहूजी महाराज जिले का नाम बदल दिया. बैकलॉग की भर्तियां कैंसिल कीं. सपा किस आधार पर पिछड़ों की बात करती है.
मुस्लिम वोटर्स पर बोलते हुए BSP नेता ने कहा कि 2022 के चुनाव वह में समझ चुका है कि सपा को वोट करने के बावजूद भी उसे कुछ हासिल नहीं हुआ. BJP का मुकाबला समाजवादी पार्टी नहीं कर पाई. ऐसे में मुस्लिमों को यकीन हो गया है कि बहुजन समाज पार्टी ही BJP से लड़ सकती है. वो इस लोक सभा चुनाव में BSP के साथ रहेगा.
विश्वनाथ पाल ने कहा कि पिछड़ा दलित और अल्पसंख्यक मिलाकर 80% वोट हमारे पास है. जिसमें ब्राह्मण सभा भी शामिल है. अगर 40% वोट हमें लोक सभा में मिलेगा तो हम बड़े दावेदार के रूप में होंगे. हमारी समीकरण पूरी तरीके से तैयार हैं.
बसपा का नहीं होगा किसी से गठबंधन
उन्होंने आगे कहा कि कांग्रेस 'इंडिया गठबंधन' की बात करती है, पहले मीटिंग शुरू होती है तो उसमें PDA निकल आता है. दूसरी मीटिंग होती है तो उसमें 'इंडिया' नाम निकल आता है. इस गठबंधन से बहुजन समाज पार्टी बहूत दूर है. बहन जी (मायावती) की कोई बात नहीं हुई है. कांग्रेस के पास उत्तर प्रदेश में दो प्रतिशत वोट बैंक है. उसमें वो क्या कर पाएंगे. गठबंधन सिर्फ दिखावा है.
बकौल विश्वनाथ पाल- हम छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, तेलंगाना, राजस्थान सब जगह चुनाव लड़ रहे हैं. बड़े बहुमत से सीटें निकालेंगे. इससे पहले कांग्रेस ने हमारे 6 विधायकों को मध्य प्रदेश में तोड़ लिया था. इस दोहरी नीति से जनता नाराज है. वो चुनाव में दिखा देंगे कि बहुजन समाज पार्टी के साथ जनता खड़ी है, ना कि कांग्रेस के साथ.
आशीष श्रीवास्तव