ससुराल न जाने पर भाई ने किया बहन का मर्डर, बेटे को बचाने के लिए परिवार ने बोला ये झूठ

औरैया जिले में एक भाई ने अपनी शादीशुदा बहन की हत्या कर दी. इसके बाद कातिल बेटे को बचाने के लिए परिवार ने मर्डर को सुसाइड बताकर पुलिस की आंखों में धूल झोंकने की भी कोशिश की. परिवार द्वारा आत्महत्या की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल की. इस दौरान पुलिस की नजर मृतका के गले पर पड़ी और कुछ ही देर बाद पूरा सच सामने आ गया.

Advertisement
सांकेतिक तस्वीर. सांकेतिक तस्वीर.

सूर्य प्रकाश शर्मा

  • औरैया ,
  • 29 फरवरी 2024,
  • अपडेटेड 5:43 PM IST

यूपी के औरैया में एक भाई ने अपनी शादीशुदा बहन की हत्या कर दी. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी को पकड़ा. साथ ही शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा. शुरुआती जांच और पूछताछ में ये बात सामने आई है कि पति को छोड़कर मायके में रह रही युवती किसी और के साथ चली गई थी. यही बात उसके भाई को नागवार गुजरी और उसने हत्या कर दी. उधर, कातिल बेटे को बचाने के लिए परिवार ने मर्डर को सुसाइड बताकर पुलिस की आंखों में धूल झोंकने की भी कोशिश की.

Advertisement

हत्या की ये सनसनीखेज वारदात बिधूना कोतवाली क्षेत्र के बड़े पुरवा की है. यहां जगजीवन ने अपनी बेटी पारुल की शादी साल 2019 में की थी. इसके वाद पति-पत्नी में किसी बात को लेकर मनमुटाव हो गया. कुछ महीने पहले युवती मायके आ गई. उसका भाई गौरव उससे बार-बार ससुराल जाने के लिए कहता था. मगर, वो तैयार न थी. 

इसी कड़ी में गुरुवार को भाई-बहन में विवाद हुआ और गुस्से में आकर उसने बहन की गला दबाकर हत्या कर दी. हैरानी वाली बात ये है कि बेटे को बचाने के लिए परिवार ने पुलिस से कहा कि बेटी ने फांसी लगाकर आत्महत्या की कर ली. पुलिस मौके पर पहुंची और मृतका के गले पर निशान (इंजरी) देखा तो मामला गड़बड़ लगा.

इस पर पुलिस ने सख्ती से पूछताछ की गई तो गौरव ने हत्या की बात कुबूल कर ली. घटनास्थल पर पहुंचीं पुलिस अधीक्षक चारू निगम ने बताया कि परिवार ने सूचना दी थी कि बेटी ने फांसी लगा ली है. मगर, मौके पर आकर देखा गया तो गले पर इंजरी दिखी. इससे मामला संदिग्ध लगा.

Advertisement

पूछताछ की गई तो सच सामने आ गया. पति से मनमुटाव होने के कारण पारुल किसी व्यक्ति के साथ चली गई थी. जब वापस आई तो भाई ने समझाया कि अपने घर (ससुराल) चली जाओ. वो पति के साथ नहीं रहना चाहती थी. इस बात को लेकर दोनों में वाद विवाद हुआ और गौरव ने बहन की गला दबाकर हत्या कर दी. मृतका का पति भी मौके पर पहुंचा. मामले में तहरीर लेकर आगे की कार्रवाई की जा रही है.

 मृतका के पति सुनील कुमार ने बताया कि मेरा आपस में विवाद रहता था. कई बार साले से कहा कि अपने बहन को समझाओ. उसने समझाया भी लेकिन वो नहीं मानी. वो अपने मन का करती थी. जहां मन होता था जाती थी. बीते साल 20 अक्टूबर को घर से चली गई थी. उसने कहा था जिंदगी में कभी तुम्हारे पास नहीं आऊंगी. उसके बाद अपने घर गई और इसके 12वें दिन वहां से लापता हो गई.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement