लखीमपुर खीरी: शादी से पहले होटल में साथ दिखे बहन-जीजा, भाई ने गोलियों से भून डाला

यूपी के लखीमपुर खीरी में ऑनर किलिंग का सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां एक भाई ने अपनी सगी बहन के होने वाले पति (जीजा) की सिर्फ इसलिए हत्या कर दी क्योंकि उसने दोनों को शादी से पहले एक होटल से बाहर निकलते हुए देख लिया था. पुलिस ने मुख्य आरोपी सहित दो को गिरफ्तार किया है.

Advertisement
लखीमपुर में भाई ने होने वाले जीजा को मारी गोली (Photo: Representational) लखीमपुर में भाई ने होने वाले जीजा को मारी गोली (Photo: Representational)

अभिषेक वर्मा

  • लखीमपुर खीरी,
  • 23 दिसंबर 2025,
  • अपडेटेड 9:23 AM IST

लखीमपुर खीरी के सदर कोतवाली क्षेत्र में खुर्शीद नामक युवक ने अपने दोस्त अयान के साथ मिलकर अहमद जहान की गोली मारकर हत्या कर दी. पलिया निवासी अहमद का खुर्शीद की बहन से तीन साल से प्रेम प्रसंग था और उनकी शादी तय हो चुकी थी. शादी से नाखुश खुर्शीद ने जब अपनी बहन और अहमद को एक होटल से निकलते देखा, तो उसने सरेराह इस वारदात को अंजाम दिया. 

Advertisement

शादी से नाखुश था भाई, होटल में देख खोया आपा

अहमद जहान और उसकी प्रेमिका का रिश्ता तय होने के बावजूद आरोपी खुर्शीद इस शादी के सख्त खिलाफ था. वह नहीं चाहता था कि उसकी बहन की शादी अहमद से हो. इसी रंजिश के बीच 18 दिसंबर को खुर्शीद ने अपनी आंखों से बहन और होने वाले जीजा को एक होटल से बाहर निकलते देख लिया. इस घटना के बाद उसका गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया और उसने अहमद को रास्ते से हटाने की साजिश रच डाली.

दोस्त के साथ मिलकर रची मौत की साजिश

खुर्शीद ने अपने दोस्त अयान को इस खूनी खेल में शामिल किया. दोनों आरोपी अहमद जहान को बहला-फूसलाकर शहर से कुछ दूर ले गए. वहां मौका पाकर उन्होंने अहमद पर गोलियां चला दीं, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. अहमद का शव पटेल नगर ग्राउंड पर संदिग्ध अवस्था में मिला, जिससे पूरे इलाके में हड़कंप मच गया. मृतक के परिजनों ने तुरंत पुलिस को इसकी सूचना दी.

Advertisement

कॉल डिटेल और फॉरेंसिक जांच से खुला राज

एडिशनल एसपी वेस्ट पवन गौतम ने बताया कि शव मिलने के बाद पुलिस ने फॉरेंसिक टीम और कॉल डिटेल की मदद से जांच शुरू की. परिजनों की तहरीर पर कोतवाली में मुकदमा दर्ज किया गया. तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर पुलिस खुर्शीद और अयान तक जा पहुंची. पूछताछ में आरोपियों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है. पुलिस ने दोनों को हिरासत में लेकर जेल भेज दिया है और मामले में आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement