'दहेज में बाइक लाओ, तब रखेंगे...', ससुरालवालों के खिलाफ थाने पहुंची बहू

बांदा में एक महिला ने पति, सास, देवर और ननद पर दहेज उत्पीड़न का आरोप लगाया है. बहू का आरोप है कि ससुराल वाले एक बाइक और सोने की चेन की मांग कर रहे हैं. न देने पर पति और सास मारपीट करते हैं. साथ ही देवर मौका पाकर छेड़खानी भी करता है. पीड़िता ने एसपी दफ्तर पहुंचकर न्याय की गुहार लगाई है.

Advertisement
प्रतीकात्मक फोटो. प्रतीकात्मक फोटो.

सिद्धार्थ गुप्ता

  • बांदा,
  • 01 जुलाई 2023,
  • अपडेटेड 10:56 PM IST

उत्तर प्रदेश के बांदा में दहेज उत्पीड़न का मामला आया है. पीड़िता का आरोप है कि मां ने अपनी क्षमता से ज्यादा दहेज देकर उसकी शादी की, लेकिन ससुराल वाले लागातार एक बाइक और सोने की चेन की मांग कर रहे हैं. मांग पूरी नहीं होने पर महिला को प्रताड़ित कर ससुरालवालों ने घर से बाहर निकाल दिया.

पीड़िता की शिकायत पर एसपी ने थाना प्रभारी को कार्रवाई करने का आदेश दिया है. साथ ही महिला को न्याय का भरोसा दिया है. मामला गिरवां थाना इलाके के एक गांव का है. पीड़िता ने पुलिस को बताया कि उसके पिता दुनिया में नहीं है. इसके बावजूद मां ने साल 2013 में क्षमता से ज्यादा दहेज देकर की उसकी शादी की थी.

Advertisement

महिला ने कहा, मेरे दो बच्चे भी हैं. पति, सास, देवर और ननद शादी के बाद मुझे दहेज के लिए प्रताड़ित करते हैं. कहते हैं कि बाइक और एक सोने की चैन लेकर आओ तभी तुम्हें रखेंगे.

पीड़िता ने देवर पर लगाया छेड़खानी का आरोप

पीड़िता ने कहा कि आए दिन सभी लोग मारपीट कर घर से निकाल देते हैं. इसके बाद मां के घर छोड़ जाते हैं. एक बार दहेज के मामले को लेकर शिकायत भी दर्ज कराई थी. फिर भी दहेज के लिए उसे प्रताड़ित किया जा रहा है. महिला का ये भी आरोप है कि एक दिन देवर मौका पाकर बुरी नियत से उसके साथ छेड़खानी करने लगा और जब वो चिल्लाने लगी तो सास और पति आ गए. इसके बाद किसी को ये वाकया नहीं बताने के लिए भी उसके साथ मारपीट की गई.

Advertisement

7 नामजद समेत दो अज्ञात के खिलाफ FIR दर्ज- SHO

वहीं दहेज उत्पीड़न के इस मामले में एस.एच.ओ संदीप तिवारी ने बताया कि महिला ने ससुराल के लोगों के खिलाफ दहेज उत्पीड़न की शिकायत दर्ज कराई है. उसने ससुरावालों से जान का खतरा भी बताया है. इस मामले में पुलिस 7 नामजद समेत दो अज्ञात लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है. मामले की जांच की जा रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement