पुलिस मुठभेड़ में इनामी गौ-तस्कर अरेस्ट, बिहार के कैमूर का रहने वाला है आरोपी

उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर में पुलिस और गौ-तस्कर के बीच मुठभेड़ हुई. इस दौरान पैर में गोली लगने से वो घायल हो गया. उस पर 25 हजार रुपये का इनाम था. पुलिस ने तस्कर के पास से एक तमंचा, कारतूस, रुपये और एक बाइक बरामद की है. आरोपी बिहार के कैमूर का रहने वाला है.

Advertisement
अस्पताल में भर्ती गौ-तस्कर. अस्पताल में भर्ती गौ-तस्कर.

सुरेश कुमार सिंह

  • मिर्जापुर,
  • 11 अगस्त 2023,
  • अपडेटेड 11:25 PM IST

उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर में पुलिस और गौ-तस्कर के बीच मुठभेड़ हो गई. इसमें पुलिस की गोली लगने से तस्कर घायल हो गया. वो 25 हजार रुपये का इनामी बदमाश था और फरार चल रहा था. पैर में गोली लगने के बाद पुलिस ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया है. साथ ही उसके पास से एक तमंचा, कारतूस, 3270 रुपये और एक बाइक बरामद की है.

Advertisement

जानकारी के मुताबिक, राजगढ़ थाना पुलिस को मुखबिर से फरार चल रहे गौ-तस्कर मोहन यादव की जानकारी मिली. इसके बाद पुलिस उसको पकड़ने गई. इस दौरान उसने पुलिस पर फायरिंग कर दी. पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई की. इस दौरान तस्कर के पैर में गोली लग गई. 

'कई साल से गौ-तस्करी में शामिल था आरोपी'

इसके बाद पुलिस ने उसे स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर भर्ती कराया. वहां से डॉक्टरों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया. पुलिस के मुताबिक, बिहार के कैमूर जनपद का रहने वाला मोहन यादव कई साल से गौ-तस्करी में लिप्त था. उस पर कई मुकदमे भी चल रहे थे और उसकी तलाश थी.

मामले में एसपी अभिनंदन का बयान

मामले में एसपी अभिनंदन ने बताया कि 25 हजार रुपये के इनामी गौ-तस्कर को गिरफ्तार किया गया है. वह कई अपराधों में शामिल था और फरार चल रहा था. अभी उसकी हालत ठीक है. पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement