उत्तर प्रदेश के बांदा में एक युवक ने साथ पढ़ने के दौरान युवती को प्रेमजाल में फंसाया. इसके बाद अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया. इतना ही नहीं युवती की शादी के बाद युवक वही वीडियो लेकर ससुराल पहुंच गया और धमकी देकर शादीशुदा प्रेमिका को लेकर फरार हो गया. युवती के शिकायत पर पुलिस ने 3 लोगों के खिलाफ गंभीर धाराओं में एफआईआर दर्ज की है.
मामला बबेरू कोतवाली क्षेत्र का है. यहां की रहने वाली युवती ने पुलिस शिकायत के दौरान आरोप लगाते हुए बताया कि पढ़ाई के दौरान गांव के ही एक युवक से प्रेम संबंध था. इसके बाद युवक ने अश्लील वीडियो बना लिया और ब्लैकमेल करता रहा. युवती के भाई से विवाद होने पर उसने बदला लेने के लिए पुरानी बातें पति को बता दिया और उससे गाली गलौज किया.
युवती ने की पुलिस से कार्रवाई की मांग
इसके बाद आरोपी उसके ससुराल पहुंच गया. वहां उसने वीडियो ससुरालीजनों को दिखाने और वायरल करने की धमकी दी. फिर युवती को एक अन्य सहयोगी की मदद से लेकर फरार हो गया. इसके बाद युवती आरोपी के चुगल से बचकर किसी तरह घर पहुंची और परिजनों से आपबीती बताई. इसके बाद थाना पहुंचकर पुलिस से कार्रवाई की मांग की है.
शादी के बाद युवती रहने लगी थी प्रेमी के साथ
युवती ने गहने बेचने के साथ जबरन शादी करने का भी आरोप युवक पर लगाया है. जानकारी के मुताबिक, आरोपी युवक से युवती का कई सालों से प्रेम संबंध चल रहा था. मगर, परिजनों ने युवती की शादी 2019 में कहीं और करा दी थी, लेकिन शादी के कुछ दिन बाद से ही युवती प्रेमी के साथ रहने लगी थी. अब जाकर युवती ने प्रेमी के खिलाफ ही एफआईआर करा दी है.
मामले में SHO ने कही ये बात
एसएचओ (SHO) बबेरू पंकज कुमार सिंह ने बताया युवती से ब्लैकमेल करने का मामला संज्ञान में आया है. युवती की तहरीर के आधार पर एफआईआर दर्ज की गई है. मामले की जांच की जा रही है. जांच में जो भी तथ्य सामने आएंगे, उसी के अनुसार कार्रवाई की जाएगी.
सिद्धार्थ गुप्ता