बागपत: BJP विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने टिकैत भाइयों पर साधा निशाना, बोले- शिवभक्तों पर जो बोलेगा उसे भस्म कर देगा त्रिनेत्र

बागपत में कांवड़ यात्रा के दौरान बीजेपी विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने मंच से विवादित बयान दिया. उन्होंने कहा कि योगीराज में जिहादियों के लिए कोई जगह नहीं है. साथ ही राकेश और नरेश टिकैत को लेकर कहा कि जो शिवभक्तों पर बोलेगा, उसे शंकर का त्रिनेत्र भस्म कर देगा. उनके बयान को लेकर राजनीतिक हलचल तेज हो गई है.

Advertisement
बीजेपी विधायक नंदकिशोर गुर्जर  (Photo: Manudev Upadhyay/ITG) बीजेपी विधायक नंदकिशोर गुर्जर (Photo: Manudev Upadhyay/ITG)

मनुदेव उपाध्याय

  • बागपत,
  • 18 जुलाई 2025,
  • अपडेटेड 6:41 PM IST

उत्तर प्रदेश के बागपत जिले में कांवड़ यात्रा के दौरान पहुंचे लोनी से बीजेपी विधायक नंदकिशोर गुर्जर एक बार फिर अपने विवादित बयान को लेकर चर्चा में हैं. कांवड़ शिविर के उद्घाटन कार्यक्रम में मंच से बोलते हुए उन्होंने कहा कि योगीराज में जिहादियों के लिए कोई जगह नहीं है.

विधायक ने अपने संबोधन में टिकैत भाइयों पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा, जो शिवभक्तों पर बोलेगा, उसे शंकर का त्रिनेत्र भस्म कर देगा. साथ ही उन्होंने राकेश टिकैत और नरेश टिकैत को सीधे तौर पर निशाने पर लिया और कहा कि उनका समाज उनसे नाराज है.

Advertisement

विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने फिर दिया विवादित बयान

नंदकिशोर गुर्जर ने अपने बयान में दावा किया कि देश के सभी मौलाना हिंदू धर्म में वापसी करेंगे और एक दिन मौलाना मदनी खुद फतवा देंगे कि लव जिहादियों का सिर कलम कर दिया जाए. इसके अलावा उन्होंने लव जिहाद, थूक जिहाद और मूत्र जिहाद जैसे शब्दों का प्रयोग करते हुए कहा कि इन मुद्दों पर न तो कोर्ट बोलता है और न ही कोई पार्टी.

विपक्षी दलों ने दी तीखी प्रतिक्रियाएं

श्रावण मास के दौरान कांवड़ यात्रा में दिए गए इस बयान को लेकर राजनीतिक गलियारों में हलचल मच गई है. विपक्षी दलों की तरफ से तीखी प्रतिक्रियाएं सामने आ सकती हैं. फिलहाल विधायक के इस बयान को लेकर कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement