बिजनौर में दिल दहला देने वाली वारदात, पानी गिरने के विवाद में दबंगों ने महिला को पीट-पीटकर मार डाला

बिजनौर के काजीवाला गांव में दबंग पड़ोसियों ने पानी गिरने की मामूली बात पर एक महिला की पीट-पीटकर हत्या कर दी. घटना के बाद आरोपी फरार हैं और गांव में दहशत का माहौल है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.

Advertisement
महिला को पीट-पीटकर मार डाला (Photo: Screengrab) महिला को पीट-पीटकर मार डाला (Photo: Screengrab)

संजीव शर्मा (बिजनौर)

  • बिजनौर ,
  • 11 जुलाई 2025,
  • अपडेटेड 9:41 PM IST

बिजनौर शहर के काजीवाला गांव में शुक्रवार सुबह एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई, जहां दबंगों ने एक महिला की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. यह वारदात सुबह करीब 10 बजे की है. मृतका की पहचान जुबेदा के रूप में हुई है, जो अपने घर के बाहर हुई एक मामूली कहासुनी के बाद दबंगों का शिकार बनी.

यह मामला उस वक्त शुरू हुआ जब अयूब का बेटा अपनी मोटरसाइकिल जुबेदा के घर के बाहर खड़ी कर उसे धो रहा था. पानी जुबेदा के घर के अंदर जा रहा था, जिस पर उसने विरोध जताया. इसी बात पर कलाम ने महिला को गालियां देनी शुरू कर दीं और देखते ही देखते कहासुनी मारपीट में बदल गई.

Advertisement

महिला की पीट-पीटकर हत्या

कलाम के अन्य भाई भी मौके पर पहुंचे और धारदार हथियार से महिला के सिर पर कई वार कर दिए. जुबेदा गंभीर रूप से घायल हो गई और कुछ ही देर में उसकी मौत हो गई. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची लेकिन तब तक आरोपी घर में ताला लगाकर फरार हो चुके थे.

पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की

पुलिस ने महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और जांच शुरू कर दी है. एसपी सिटी संजीव वाजपेई ने बताया कि शुरुआती जांच में मोटरसाइकिल धोने से निकले पानी को लेकर विवाद की बात सामने आई है. इससे पहले भी बकरीद के दिन इसी मुद्दे पर दोनों पक्षों में झगड़ा हो चुका था.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement