बिजनौर शहर के काजीवाला गांव में शुक्रवार सुबह एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई, जहां दबंगों ने एक महिला की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. यह वारदात सुबह करीब 10 बजे की है. मृतका की पहचान जुबेदा के रूप में हुई है, जो अपने घर के बाहर हुई एक मामूली कहासुनी के बाद दबंगों का शिकार बनी.
यह मामला उस वक्त शुरू हुआ जब अयूब का बेटा अपनी मोटरसाइकिल जुबेदा के घर के बाहर खड़ी कर उसे धो रहा था. पानी जुबेदा के घर के अंदर जा रहा था, जिस पर उसने विरोध जताया. इसी बात पर कलाम ने महिला को गालियां देनी शुरू कर दीं और देखते ही देखते कहासुनी मारपीट में बदल गई.
महिला की पीट-पीटकर हत्या
कलाम के अन्य भाई भी मौके पर पहुंचे और धारदार हथियार से महिला के सिर पर कई वार कर दिए. जुबेदा गंभीर रूप से घायल हो गई और कुछ ही देर में उसकी मौत हो गई. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची लेकिन तब तक आरोपी घर में ताला लगाकर फरार हो चुके थे.
पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की
पुलिस ने महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और जांच शुरू कर दी है. एसपी सिटी संजीव वाजपेई ने बताया कि शुरुआती जांच में मोटरसाइकिल धोने से निकले पानी को लेकर विवाद की बात सामने आई है. इससे पहले भी बकरीद के दिन इसी मुद्दे पर दोनों पक्षों में झगड़ा हो चुका था.
संजीव शर्मा (बिजनौर)