बिजनौर: दो बच्चों की मां देवर संग भागी, डेढ़ महीने बाद कर ली खुदकुशी, परिजनों ने शव लेने से किया इनकार

Bijnor News: बिजनौर में देवर और भाभी ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली. दोनों के बीच प्रेम प्रसंग चल रहा था. कुछ समय पहले वे घर से भाग गए थे. अब उनकी लाश मिली है.

Advertisement
बिजनौर: देवर-भाभी की मौत के मामले में जांच करती पुलिस बिजनौर: देवर-भाभी की मौत के मामले में जांच करती पुलिस

संजीव शर्मा

  • बिजनौर ,
  • 20 जून 2024,
  • अपडेटेड 2:45 PM IST

यूपी के बिजनौर में देवर और भाभी ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली. दोनों के बीच प्रेम प्रसंग चल रहा था. कुछ समय पहले वे घर से भाग गए थे. इसके चलते दोनों को परिजनों की खरी-खोटी सुननी पड़ी थी. आखिर में तंग आकर दोनों ने मौत को गले लगा लिया. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है. हालांकि, महिला के घरवालों ने उसके शव को लेने से इनकार कर दिया है. उनका कहना है कि उसने उनकी इज्जत मिट्टी में मिला दी, इसलिए वे अंतिम संस्कार के लिए शव को नहीं लेंगे. 
 
मामले में सर्किल ऑफिसर देशदीपक सिंह ने बताया कि डेविड और राखी (उसके चचेरे भाई की पत्नी) बुधवार को एक पुल के नीचे बेहोशी की हालत में मिले. दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. प्रथम दृष्टया ऐसा लगता है कि उन्होंने जहर खाया है. फिलहाल, जांच-पड़ताल जारी है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्यवाही की जाएगी. राखी के दो बच्चे हैं. 

Advertisement

जानकारी के मुताबिक, पूरा मामला बिजनौर जिले के नजीबाबाद इलाके का है, जहां डेविड और उसके चचेरे भाई की पत्नी राखी के बीच संबंध स्थापित हो गए थे. डेढ़ महीने पहले दोनों घर से फरार हो गए थे. लोकलाज के डर से परिजनों ने पुलिस में इसकी सूचना नहीं दी. लेकिन गांववाले दबी जुबान से इसपर बात करते रहते थे. ऐसे में परिजन परेशान रहते थे और डेविड व राखी को कोसते थे. 

देवर-भाभी के शव

रोज-रोज के तानों से तंग आकर 19 जून को डेविड और राखी ने नजीबाबाद के गढ़मलपुर फ्लाईओवर के पास जहरीला पदार्थ खा लिया. स्थानीय लोगों को वे बेहोशी की हालत में पड़े मिले, दोनों के मुंह से झाग निकल रहा था. इसकी सूचना लोगों के द्वारा पुलिस को दी गई. पुलिस दोनों को समीपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर गई, लेकिन हालत गंभीर होने के चलते वहां से डॉक्टर ने उनको बिजनौर जिला अस्पताल रेफर कर दिया. लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले ही रास्ते में डेविड और राखी ने दम तोड़ दिया. 

Advertisement

शव की तलाशी लेने पर मिले आधार कार्ड से दोनों की पहचान हुई. इसके बाद पुलिस ने उनके परिजनों को सूचना दी. लेकिन राखी के परिवार वालों ने तो अस्पताल तक आने से ही मना कर दिया. उन्होंने साफ कहा कि जो लड़की हमारी इज्जत तार-तार कर चली गई है अब हमारा उससे कोई संबंध नहीं है. घरवालों ने पुलिस से स्पष्ट कह दिया है कि राखी उनके लिए डेढ़ महीने पहले ही मर चुकी है. फिलहाल, पुलिस ने दोनों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. 

गांव के लोगों के अनुसार, राखी ने 7 साल पहले डेविड के चचेरे भाई अनिल से प्रेम विवाह किया था. शुरू में जब परिजन इस शादी के लिए तैयार नहीं हुए तो राखी और अनिल दोनों नहर में कूद गए थे. दोनों को बचाने के बाद फिर उनकी शादी कराई गई थी. दंपति के दो बेटे हैं, जिसमें एक 7 और एक 5 वर्ष का है. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement