घर के कोने में फन फैलाए बैठा था किंग कोबरा... सामने पहुंच गई महिला चीख पड़ी, फिर...

बिजनौर में एक किसान के घर में निकले किंग कोबरा सांप ने घर में घंटों तक दहशत फैलाए रखी. वह घर के अंदर फन फैलाएं बैठा दिखा जिसको देखकर घर की महिला की चीख निकल गई. वह घंटों तक गिला नहीं तो वन विभाग की टीम ने पहुंचकर उसका रेस्क्यू किया.

Advertisement
घर के कोने में फन फैलाए बैठा था किंग कोबरा... सामने पहुंच गई महिला चीख पड़ी, फिर... घर के कोने में फन फैलाए बैठा था किंग कोबरा... सामने पहुंच गई महिला चीख पड़ी, फिर...

संजीव शर्मा (बिजनौर)

  • बिजनौर,
  • 16 अप्रैल 2025,
  • अपडेटेड 2:48 PM IST

उत्तर प्रदेश के बिजनौर में एक किसान के घर में निकले किंग कोबरा सांप ने घर में घंटों तक दहशत फैलाए रखी. वह घर के अंदर फन फैलाएं बैठा दिखा जिसको देखकर घर की महिला की चीख निकल गई. उसने शोर मचाकर पड़ोसियों को एकत्र कर लिया. करीब दो घंटे बाद पहुंचे वन विभाग के सर्प मित्रउसको पकड़ कर अपने साथ ले गए तब जाकर घर के लोगों ने राहत की सांस ली. 

Advertisement

आपको बता दे कि पूरा मामला शेरकोट के ग्राम मुस्तफापुर तैय्यब के गांव नसीर दीवाला का है. जहा पर मंगलवार दोपहर किसान लेखराज की पत्नी पुष्पा कमरे मे बंधे पशुओं को खोलने गई थी. जिसको खुट्टे के पास फन फैलाए एक काला किंग कोबरा बैठा हुआ नजर आया. इसे देखकर उसकी कंपकपी छुट्ट गई. सांप को देखकर उसने शोर मचा दिया. हांलाकि, सांप ने शिकार में पहले ही एक चूहा खा रखा था जिसके कारण वह अपनी जगह से हिल नहीं पा रहा था और चीख पुकार के बाद भी वहीं बैठा रहा. 

इसके बाद ग्राम प्रधान पति रियाजुद्दीन द्वारा वन विभाग के सर्पमित्र भरत भास्कर को सूचना दी गई और मौके पर बुलाया गया. उन्होंने अपने सहयोगी के साथ मिलकर सांप का रेस्क्यू कर लिया. सर्पमित्र ने बताया की पकड़ा गया सांप खतरनाक किंग कोबरा है जिसके काटने से 7 घंटे के अंदर इंसान की मौत हो जाती है. कोबरा शिकार की तालाश में घर मे घुसा था जिसने चूहा खा रखा था, अगर शिकार नहीं किया होता तो शायर वह घर के लोगों को नुकसान पहुंचा सकता था. 
 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement