कक्षा 2 के छात्र ने फांसी लगाकर दी जान..., नहीं बर्दाश्त हुई पिता की जरा सी डांट

बिजनौर में महज 11 साल के कक्षा 2 में पढ़ने वाले लड़के ने फांसी पर लटककर अपनी जान दे दी. उसने पिता की डांट से नाराज होकर छत के कुंडे में रस्सी से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली.

Advertisement
कक्षा 2 के बच्चे ने फांसी लगाकर दी जान..., नहीं बर्दाश्त हुई पिता की जरा सी डांट कक्षा 2 के बच्चे ने फांसी लगाकर दी जान..., नहीं बर्दाश्त हुई पिता की जरा सी डांट

aajtak.in

  • बिजनौर,
  • 17 अप्रैल 2025,
  • अपडेटेड 11:58 AM IST

उत्तर प्रदेश के बिजनौर से ऐसी घटना सामने आई है जिसपर यकीन करना मुश्किल है. यहां महज 11 साल के कक्षा 2 में पढ़ने वाले लड़के ने फांसी पर लटककर अपनी जान दे दी. उसने पिता की डांट से नाराज होकर छत के कुंडे में रस्सी से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली.

दरअसल, यहां किरतपुर मुहल्ला मिल्कियान लाल मस्जिद के पास रहने वाले निसार सब्जी बेचने का कार्य करते हैं. बुधवार की सुबह उन्होंने अपने कक्षा 2 में पढ़ने वाले 11 साल के बेटे शादान उर्फ शाहरुख को इसलिए डांट दिया था क्योंकि वो लगातार स्कूल की छुट्टी कर रहा था और पढ़ाई पर ध्यान नहीं दे रहा था.

Advertisement

परिजनों के अनुसार डांट के बाद शाहरुख काफी देर से घर से गायब था, तब उसकी बहन जीनत उसे तलाश करती हुई पास के मकान में पहुंची तो वहां देखा की शाहरुख के गले में फांसी का फन्दा लगा हुआ है, उसकी जीभ मुंह से बाहर निकल गयी थी. बहन जीनत बदहवासी की हालत में अपने घर पहुंची और घटना की जानकारी अपनी मां को दी. मां दौड़ी-दौड़ी शाहरुख के पास पहुंची. बहन जीनत ने उसके गले का फंदा खोला और नीचे उतारा. उन्होंने शाहरुख को एक निजी चिकित्सक के पास ले जाकर दिखाया. यहां उसे मृत घोषित कर दिया गया. पुलिस ने शव पंचनामा भरवा कर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया. फॉरेंसिक टीम भी घटना स्थल पहुंची ओर उस जगह का जायजा लिया जहां मृतक ने फांसी लगाई थी.

मृतक शाहरुख का पिता बेहद गरीब है. वह सब्जी का ठेला लगा कर अपने परिवार का पालन पोषण करता है. उनकी चार लड़कियां और दो लड़के थे. शाहरुख की हुई अचानक मौत से परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है.

Advertisement

 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement