बाजार में आती-जाती महिलाओं को करता था अश्लील इशारे... भदोही से 20 वर्षीय युवक गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश के भदोही जिले में एक 20 वर्षीय युवक को गिरफ्तार किया गया है. आरोपी बाजार में खड़ा होकर महिलाओं पर अश्लील टिप्पणी करने के साथ-साथ अश्लील इशारे भी करता था.

Advertisement
सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर

aajtak.in

  • भदोही,
  • 23 जून 2025,
  • अपडेटेड 1:09 PM IST

उत्तर प्रदेश के भदोही जिले में एक 20 वर्षीय युवक को गिरफ्तार किया गया है. इस बात की जानकारी एक पुलिस अधिकारी ने एक न्यूज एजेंसी को दी. अधिकारी ने बताया कि आरोपी बाजार में खड़े होकर महिलाओं पर अश्लील कमेंट करता था और उन्हें इशारे भी करता था. पूरे मामले को लेकर कई दिनों से शिकायत भी मिल रही थी.

Advertisement

अधिकारी के मुताबिक आरोपी भदोही के कटरा बाजार इलाके में महिलाओं पर कथित तौर पर अश्लील टिप्पणी और इशारे करता था. इंस्पेक्टर सच्चिदानंद पांडे ने कहा कि जौनपुर जिले के सराय लोका गांव के निवासी आरोपी अनुज कुमार गुप्ता को रविवार शाम को महिलाओं को अभद्र तरीके से बुलाते और अश्लील इशारे करते देखा गया.

यह भी पढ़ें: भदोही के प्राइवेट अस्पताल में दलित नर्स से छेड़खानी... आरोपी एंबुलेंस चालक की तलाश में जुटी पुलिस

सूचना पर एंटी रोमियो स्क्वॉड की दो महिला सदस्य - हेड कांस्टेबल पूनम राय और कांस्टेबल प्रेमलता को इलाके में तैनात किया गया. जिसके बाद उन्होंने आरोपों को सही पाया. अधिकारी ने कहा कि जब आरोपी का सादे ड्रेस में महिला पुलिसकर्मियों से सामना हुआ तो वह उनके साथ भी यही हरकत करने लगा. 

जिसके बाद एंटी रोमियो स्क्वॉड ने तुरंत उसे हिरासत में लिया और सिटी कोतवाली पुलिस स्टेशन ले जाया गया. पांडे ने कहा कि राय द्वारा दर्ज की गई शिकायत के आधार पर गुप्ता के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 296 (सार्वजनिक स्थान पर अश्लीलता) के तहत मामला दर्ज किया गया है. साथ ही मामले में अब आगे की कार्रवाई भी की जा रही है. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement