UP: शख्स ने पुलिस को दिया चकमा... फर्जी रिलीज ऑर्डर जमाकर छुड़ा लिया ट्रक

उत्तर प्रदेश के भदोही जिले से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. जहां एक व्यक्ति ने खनन निरीक्षक के फर्जी हस्ताक्षर के साथ कथित फर्जी रिलीज ऑर्डर दिखाकर पुलिस स्टेशन से अपना ट्रक छुड़वा लिया.

Advertisement
सांकेतिक तस्वीर(Meta AI) सांकेतिक तस्वीर(Meta AI)

aajtak.in

  • भदोही,
  • 26 मई 2025,
  • अपडेटेड 1:06 PM IST

उत्तर प्रदेश के भदोही जिले से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. जहां एक व्यक्ति ने खनन निरीक्षक के फर्जी हस्ताक्षर के साथ कथित फर्जी रिलीज ऑर्डर दिखाकर पुलिस स्टेशन से अपना ट्रक छुड़वा लिया. फिलहाल पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. आरोपी की पहचान मिर्जापुर जिले के जरावन पहाड़ा गांव के मूल निवासी सिद्धनाथ पाल के रूप में हुई है, जिसने खनन विभाग द्वारा कथित तौर पर जारी रिलीज ऑर्डर को पुष्टि के लिए जिला मजिस्ट्रेट कार्यालय (खनन अनुभाग) को भेजा था.

Advertisement

एक एजेंसी के मुताबिक औराई पुलिस स्टेशन के एसएचओ राम सरीख गौतम ने बताया कि हेड क्लर्क की शिकायत के आधार पर पाल के खिलाफ रविवार को बीएनएस की धारा 318 (4) (धोखाधड़ी), 319 (2) (प्रतिरूपण), 336 (3) (जालसाजी), 338 (मूल्यवान सुरक्षा, वसीयत आदि की जालसाजी), 340 (2) (जाली दस्तावेज या इलेक्ट्रॉनिक रिकॉर्ड और इसे वास्तविक के रूप में उपयोग करना) के तहत मामला दर्ज किया गया है. 

यह भी पढ़ें: UP: भदोही में चलती ट्रेन के आगे कूदने से युवक की मौत, युवती के दोनों पैर कटे

पाल बिना खान परिवहन सर्टिफिकेट के ट्रक चला रहा था. जिसे खान निरीक्षक ने पकड़ लिया और वाहन को जब्त कर 22 मई को औराई पुलिस को सौंप दिया. थानाध्यक्ष ने आगे बताया कि पाल ने 22 मई को ट्रक के लिए फर्जी रिलीज ऑर्डर प्रस्तुत किया, जिस पर खान निरीक्षक के हस्ताक्षर और जिला मजिस्ट्रेट कार्यालय के खनन अनुभाग की मुहर थी.

Advertisement

आदेश दिखाए जाने के बाद ट्रक और उस पर लदे माल को पाल को सौंप दिया गया. जिसके बाद पाल वाहन लेकर फरार हो गया. हालांकि, अगले दिन खान निरीक्षक ने कहा कि वाहन मालिक द्वारा जिला मजिस्ट्रेट कार्यालय (खनन अनुभाग) के समक्ष कोई रिलीज आवेदन प्रस्तुत नहीं किया गया था और रिलीज ऑर्डर पूरी तरह से फर्जी व जाली था.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement