भदोही: कुल्हाड़ी से गर्दन पर वार, लहूलुहान होकर जमीन पर गिरा, तड़पकर तोड़ा दम

घटना जिले के कोइरौना थाना क्षेत्र के इनारगांव की है जहां दुकानदार गुलाम अली अपनी दुकान पर तेल निकलने वाली स्पेलर मशीन चला रह थे. इसी दौरान वहां राजकुमार विश्वकर्मा कुल्हाड़ी लेकर पहुंचा और गुलाम अली की गर्दन पर प्रहार कर दिया.

Advertisement
घटनास्थल पर मौजूद भदोही पुलिस घटनास्थल पर मौजूद भदोही पुलिस

महेश जायसवाल (भदोही)

  • भदोही ,
  • 12 जून 2025,
  • अपडेटेड 9:47 AM IST

यूपी के भदोही जिले में एक युवक के गर्दन पर कुल्हाड़ी से हमला कर उसकी हत्या कर दी गई. पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है. साथ ही शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. घटना देर रात की है. आइए जानते हैं पूरा मामला...  

दरअसल, मामला जिले के कोइरौना थाना क्षेत्र के इनारगांव का है जहां दुकानदार गुलाम अली अपनी दुकान पर तेल निकलने वाली स्पेलर मशीन चला रह थे. इसी दौरान वहां राजकुमार विश्वकर्मा कुल्हाड़ी लेकर पहुंचा और गुलाम अली की गर्दन पर प्रहार कर दिया. इससे गुलाम लहूलुहान होकर जमीन पर गिरकर तड़पने लगा. इस वारदात से इलाके में हड़कंप मच गया. 

Advertisement

आनन-फानन में गुलाम अली को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया जा रहा था तभी रास्ते में उसकी मौत हो गई. पुलिस ने बताया कि आरोपी राजकुमार विश्वकर्मा को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. 

उधर, गांव वालों ने बताया कि आरोपी की मानसिक हालत ठीक नहीं है. इलाके में पुलिस बल तैनात किया गया है. स्थानीय पुलिस द्वारा मामले की पुलिस जांच कर रही है.  

एसपी भदोही अभिमन्यु मांगलिक के मुताबिक, कोइरौना थाना अंतर्गत सूचना मिली थी कि गुलाम अली के गर्दन पर किसी ने कुल्हाड़ी से प्रहार कर दिया है.  इलाज के लिए ले जाते समय रास्ते में उसकी मौत हो गई. पता चला है कि राजकुमार विश्वकर्मा ने उसकी गर्दन पर वार किया था. जब घटना हुई मृतक अपनी दुकान पर तेल निकालने की स्पेलर मशीन चला रहा था. 

Advertisement

आरोपी राजकुमार के बारे में जानकारी मिली है कि उसकी मानसिक हालत ठीक नहीं है. पूर्व में भी इसके द्वारा गांव में लड़ाई झगड़ा किया जा चुका है. फिलहाल, उसे हिरासत में लेकर सघन पूछताछ की जा रही है. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement