Bhadohi: बाहुबली विजय मिश्रा पर तगड़ा एक्शन, 100 करोड़ से ज्यादा की संपत्ति कुर्क, दिल्ली और प्रयागराज की प्रॉपर्टी सीज

भदोही जिले के ज्ञानपुर विधानसभा से पूर्व विधायक बाहुबली विजय मिश्रा की दिल्ली और प्रयागराज में 113 करोड़ की संपत्ति को कुर्क किया गया है. ये कार्रवाई गैंगस्टर एक्ट के तहत की गई है.

Advertisement
भदोही: पूर्व विधायक और बाहुबली विजय मिश्रा भदोही: पूर्व विधायक और बाहुबली विजय मिश्रा

aajtak.in

  • भदोही ,
  • 28 मार्च 2024,
  • अपडेटेड 1:54 PM IST

जेल में बंद भदोही जिले के ज्ञानपुर विधानसभा से पूर्व विधायक बाहुबली विजय मिश्रा की दिल्ली और प्रयागराज में 113 करोड़ की संपत्ति को कुर्क किया गया है. ये कार्रवाई गैंगस्टर एक्ट के तहत की गई है. भदोही डीएम के आदेश पर दिल्ली और प्रयागराज पहुंचकर पुलिस ने कुर्की की कार्रवाई को पूरा किया है. 

पुलिस के मुताबिक, पूर्व विधायक विजय मिश्रा उत्तर प्रदेश गिरोहबंद एवं समाज विरोधी क्रियाकलाप अधिनियम के तहत जिले के गोपीगंज थाने में चिन्हित सफेदपोश माफिया और गैंग लीडर का अभियुक्त है.

Advertisement

उसने अपने गैंग के माध्यम से अपराधिक कृत्यों से अर्जित धन से अपने परिवार के लोगों के नाम संपत्तियों खरीद रखी हैं. इन्हीं संपत्तियों में दिल्ली और प्रयागराज की तीन अचल संपत्तियों को जिलाधिकारी भदोही ने गैंगस्टर एक्ट के तहत कुर्क करने का आदेश दिया था. 

दिल्ली और प्रयागराज की प्रॉपर्टी सीज 

इसमें नई दिल्ली स्थित कोपिया बिल्डिंग के तृतीय तल पर आधुनिक सुविधा युक्त भवन जिसकी अनुमानित कीमत 70 करोड रुपए है और यह प्रॉपर्टी विजय मिश्रा ने अपने परिवार के लोगों के नाम से ली थी. इसके अलावा नई दिल्ली के आनंद लोक में आधुनिक सुविधाओं से युक्त भवन जिसके अनुमानित कीमत 8 करोड रुपए है यह संपत्ति विजय मिश्रा के बेटे के नाम पर थी. 

ये भी पढ़ें- पहले माफिया, फिर बाहुबली और अब रेपिस्ट, पूर्वांचल में साम्राज्य स्थापित करने वाले विजय मिश्रा की कहानी

Advertisement

वहीं प्रयागराज के बाघंबरी ग्रह संस्थान योजना भवन में आधुनिक सुविधाओं से युक्त तीन मंजिला भवन जिसमें साकेत अस्पताल संचालित किया जा रहा था, इसकी अनुमानित कीमत 35 करोड़ से अधिक है और विजय मिश्रा ने यह संपत्ति अपने दामाद हरिशंकर मिश्रा के नाम से ली हुई थी. 

बाहुबली विजय मिश्रा

इन तीनों संपत्तियों को भदोही पुलिस ने 27 मार्च को मौके पर पहुंचकर स्थानीय प्रशासन के सहयोग से कुर्क कर दिया है. इसके पहले भी विजय मिश्रा की काफी चल अचल संपत्तियों को कुर्क किया जा चुका है. 

कई बार के विधायक विजय मिश्रा

गौरतलब है कि विजय मिश्रा भदोही के ज्ञानपुर विधानसभा से लगातार तीन बार सपा और चौथी बार निषाद पार्टी से विधायक निर्वाचित था. विजय मिश्रा पर दुष्कर्म, हत्या, संपत्ति हड़पने सहित कई अन्य अपराधिक मामले दर्ज हैं. 

मामले में एसपी भदोही मीनाक्षी कात्यायन ने कहा कि माफिया विजय मिश्रा एवं उनके गैंग के सदस्यों के अपराध के द्वारा अर्जित धन संपत्ति में तीन अचल संपत्तियों को कुर्क करने के आदेश 15 मार्च को जिलाधिकारी महोदय भदोही द्वारा पारित किया गया था. जिसके अनुपालन में कुर्की की कार्रवाई की गई है. 

---- समाप्त ----
(भदोही से महेश जायसवाल की रिपोर्ट)

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement