यूपी के बस्ती जिले के लोहरौली गांव में मंगलवार को मिट्टी खोदने से बने एक गहरे गड्ढे में भरे पानी में डूबकर 3 मासूम बच्चों की दर्दनाक मौत हो गई. बताया जाता है कि तीनों बच्चे खेल रहे थे और इसी बीच खेत में बने गड्ढे की ओर निकल गए थे. फिलहाल सूचना मिलते ही एसपी अभिनंदन भी मौके पर पहुंच गए और शवों को निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया.
दरअसल, पुरानी बस्ती थाना क्षेत्र के लोहरौली गांव के बाहरी इलाके में स्थित एक खेत में काफी समय से मिट्टी खुदाई का काम चल रहा था. जिससे वहां एक बड़ा और गहरा गड्ढा बन गया था. हाल ही में हुई मूसलाधार बारिश के कारण यह गड्ढा पूरी तरह से पानी से लबालब भर गया था. बताया जा रहा है कि मंगलवार सुबह लगभग 8 से 12 साल की उम्र के तीन बच्चे खेल-खेल में इस खेत की ओर आ गए.
यह भी पढ़ें: बस्ती में आकाशीय बिजली गिरने से किसान दंपति की मौत, खेत में कर रहे थे काम
खेलते-खेलते वे पानी से भरे गड्ढे के बेहद करीब पहुंच गए. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार संभवतः पानी की गहराई का सही अंदाज़ा न लगा पाने के कारण, एक बच्चा पहले गड्ढे में गिरा और उसे बचाने की कोशिश में बाकी दो बच्चे भी एक के बाद एक उसी गड्ढे में समा गए. देखते ही देखते तीनों मासूम पानी में डूब गए.
जब तक गांव वालों को इसकी भनक लगी और वे मौके पर पहुंचे, तब तक बहुत देर हो चुकी थी. बच्चों को डूबता देख वहां चीख-पुकार मच गई. आनन-फानन में ग्रामीणों ने बच्चों को बाहर निकालने की कोशिश की, लेकिन गड्ढा इतना गहरा और पानी इतना भरा था कि उन्हें सफलता नहीं मिल पा रही थी. जिसके बाद घटना की सूचना तत्काल स्थानीय पुलिस को दी गई.
सूचना मिलते ही बस्ती के पुलिस अधीक्षक खुद भारी पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. उन्होंने तत्काल राहत और बचाव कार्य शुरू करने के निर्देश दिए. ग्रामीणों और पुलिस की संयुक्त मदद से काफी मशक्कत के बाद तीनों बच्चों के शवों को एक-एक कर गड्ढे से बाहर निकाला गया.
एसपी अभिनंदन ने बताया कि ऐसी आशंका है कि इन बच्चों की मौत डूबने से हुई है. लेकिन बच्चों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. पुलिस अधीक्षक ने घटना पर गहरा दुख व्यक्त किया है और मामले की विस्तृत जांच के आदेश दिए हैं.
संतोष सिंह